शहडोल

ब्यौहारी में शिवराज सरकार के मौजूदा मंत्री बिसरे कोविड बचाव अनुकूल व्यवहार

सबसे पहले शेयर करें

ब्यौहारी पहुँचे प्रभारी मंत्री श्री पटेल।

शिवराज सरकार के मौजूदा मंत्री बिसरे कोविड बचाव अनुकूल व्यवहार।

ब्यौहारी– प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल 22 एवं 23 जुलाई 2021 को शहडोल जिले के प्रवास पर है। प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल 22 जुलाई 2021 को प्रातः 10:00 बजे बाणसागर मे कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट कर, प्रातः 11:00 बजे रेस्ट हाउस ब्यौहारी पहुँ कर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार मे कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर टिहकी के लिये रवाना हुए।

मंत्री के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। ऐसा निर्देश शासन-प्रशासन समेत हर तरफ से दिया गया है, बावजूद इसके शहडोल के ब्यौहारी में यह नियम मजाक बनकर रह गया है। इसका नज़ारा तब देखने को मिला जब शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री दो दिवसीय प्रवास पर रीवा से शहडोल आने वाले थे और साथ ही इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करने की बात सामने आई थी।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 22 जुलाई को सुबह 11 बजे ब्योहारी पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं की टोली ने उनको ऐसे घेर लिया जैसे पहले कभी न मिला हो और न इनसे बाद में मिल पाएंगे।इस दौरान खुद प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज की रोजमर्रा की अपील “कोविड बचाव अनुकूल व्यवहार” का पालन करना खुद उनके मंत्री भूल गए। ब्यौहारी पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। मंत्री से मिलने की होड़ में भाजपाई सामाजिक दूरी की बात भूल गए। इस दौरान पुलिस भी मूकदर्शक बने सब कुछ देख रही थी। हालांकि इस दौरान लोग एक-दूसरे से हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखे।

One Reply to “ब्यौहारी में शिवराज सरकार के मौजूदा मंत्री बिसरे कोविड बचाव अनुकूल व्यवहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *