सल्न्ग – सनातन युवा संगठन के द्वारा किया गया समाजसेवी का कार्य
कोरिया ब्युरो दीपेन्द्र शर्मा
कोरिया / चिरिमिरी :- सनातन युवा संगठन चिरमिरी के द्वारा आज समाजसेवी का कार्य किया गया ऐसे गरीब परिवार जो की जिनके घर की स्थिति ठीक नहीं है तथा उनके घर जर्जर स्थिति पर हैं ऐसे में सनातन युवा संगठन चिरमिरी के द्वारा आगे आकर उनके घरों पर पन्नी लगाकर उनकी मदद किया
साथ ही साथ आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी डोमनहिल के चौक व डोमनहिल मेन मार्केट में बड़े-बड़े गड्ढों को सनातन युवा संगठन के द्वारा आज भरने का काम किया गया
अक्सर देखा सुना जाता है कि एक बार रोड की मरम्मत हो जाती है तो दोबारा कई साल बीत जाने के बावजूद भी उस रोड को देखने वाला कोई नहीं होता है ऐसे ही स्थिति हमारे नगर पालिक निगम चिरमिरी रोड की हो गई है लगभग 8 से 9 माह पूर्व इस रोड की मरम्मत की गई थी परंतु देखते ही देखते रोड उखड़ में लग गए फिर दुबारा इस रोड पर कोई ध्यान नहीं दिया गया न जाने इस रोड पर कई दुर्घटनाएं हो चुके हैं परंतु शासन और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता ऐसे नहीं सनातन युवा संगठन चिरमिरी के समस्त युवा मिलकर ऐसे ही बीड़ा को अपने कंधों पर उठाकर चल रहे हैं जहां शासन प्रशासन की नजर नहीं पहुंच पाती या फिर नजर पहुंचते हुए भी शासन-प्रशासन इसे अनदेखा कर देता है
आज भी हमारे चिरमिरी में ऐसे ही न जाने कितने गरीब परिवार हैं जिनके घरों की स्थिति जर्जर है ऐसे में उनका उस घर में रहना मुश्किल हो गया है ऐसे घर जो कि जर्जर स्थिति में है और उनके नहीं खाने का और नहीं रहने का ठिकाना है ऐसे में हमारे सनातन युवा संगठन चिरमिरी आगे आकर अपना हाथ बढ़ा कर ऐसे लोगों की मदद कर रही है
सनातन युवा संगठन चिरमिरी के युवाओं ने बताया कि हम हमेशा ऐसे ही परिवार की मदद करने के लिए हम और हमारी संगठन 24 घंटा तैयार रहते हैं
सनातन युवा संगठन चिरमिरी की टीम ने कहां की एक तरफ सरकार इन गरीब परिवारों के लिए नए-नए योजनाएं निकालती हैं परंतु इन योजनाओं का इन परिवारों को लाभ क्यों नहीं मिल पाता
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमसे और हमारे संगठन से जितना हो पाएगा हम लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे खड़े रहेंगे
“” ना दौलत से ना शोहरत से ,,
“”ना बंगला गाड़ी रखने से ,,
“” मिलता है सनातन युवा संगठन के दिल को सुकून,,
“”किसी गरीब की मदद करने से !