स्लग-मवेशी चोरों को किया गया गिरफ्तार
स्थान-बलरामपुर
संवाददाता-मुकेश कुमार सिंह
बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना अंतर्गत मवेशी चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया गया है पूरा मामला 12 जुलाई का है जहां सामरी पाठ के गोपाल यादव निवासी डूमर खोली उस दिन उसके 5 भैंस जंगल की ओर चरने गए थे
लेकिन केवल दो ही भैंस घर लौटी थी गोपाल यादव ने अपने स्तर से खोजबीन की लेकिन फिर भी उसे उसके भैंस नहीं मिली मामला समरी पाठ थाना में दर्ज हुआ जिस पर मुखबिर से सूचना मिली की मनोज यादव और मनुउवर अंसारी के पास 3 भैंस हैं पुलिस ने जब उन दोनों को पकड़ा तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया
सामरी पाठ पुलिस ने उन दोनों के ऊपर कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश कुंतल एक्का और उनकी की पूरी टीम शामिल थी