ब्यूरो रिपोर्ट योगेन्द्र मणि वर्मा/जीपीएम
मोबाइल चोर जीपीएम पुलिस की गिरफ्त में
02आरोपी गिरफ्तार, चोरी गए मोबाइल कीमत 15000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त, जीपीएम पुलिस की त्वरित कार्यवाही
बढ़ती हुई चोरियों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को चोरी के प्रकरणों की पतासाजी में विशेष रुचि लेने एवं मामलों में सरसब्जी हेतु निर्देश दिए थे। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को रात्रि में ज्यादा से ज्यादा गस्त पाइंट पर बल लगाने व पेट्रोलिंग को प्रभावी बनाने हेतु निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में रात्रि में थाना प्रभारी गौरेला अपने टीम के साथ गस्त पर थे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरला चेक गस्त पर थे।
थाना गौरला में रात्रि में पेण्ड्रा रोड रेलवे स्टेशन ड्यूटी करने वाले पंकज सोनी पिता अमृत लाल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह रात्रि में 10:00 से 6:00 ड्यूटी में था ड्यूटी के दौरान स्टेशन के बाहर लक्ष्मी मंदिर के पास कुछ देर के लिए जाकर खड़ा था रात्रि करीब 2:30 बजे एक अज्ञात चोर के द्वारा पेंट के पीछे पॉकेट में रखे रियल मी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल कीमती 15000 को निकाल के चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर से थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 269/21 धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
थाना गौरला की टीम रात्रि गस्त में थी रिपोर्टकर्ता के द्वारा बताये गए अपराधी के हुलिए के आधार पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रात्रि में ही गश्त के दौरान पकड़ लिया गया। जिसके पास से चोरी गया मोबाइल बरामद हुआ।
पूछताछ पर मोबाइल चोरी कर स्टेशन से मोटरसाइकिल से भाग कर रेस्ट हाउस के पास वाली गली में थे। आरोपी राम सिंह पिता महेंद्र सिंह गोंड उम्र 21 साल पुरानी बस्ती पेंड्रा एवं इंद्रजीत राठौर उर्फ गोलू पिता दयाराम राठौर 23 साल निवासी बंटी बहरा थाना पेंड्रा से चोरी गया मोबाइल कीमत 15000 एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्ती उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया है।