आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट
आज मंगलवार को महिला अपराध शहडोल डीएसपी सोनाली गुप्ता एवं तहसीलदार सीके बट्टे ,थाना प्रभारी जैतपुर सुदीप सोनी ने बकरीद त्यौहार के मद्देनजर जैतपुर एवं रस मोहनी के मस्जिदों में जाकर मौलाना एवं मुस्लिम समुदाय से चर्चा की गई तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया।
गोहपारू में भी सोनाली गुप्ता एवं गोहपारू थाना प्रभारी दया शंकर पांडे द्वारा मुस्लिम समुदाय एवं उनके मौलानो से गाइडलाइन का पालन करने की गुजारिश की गई।
एक समय में अधिकतम 50 व्यक्ति कर सकेंगे इबादत
एक समय में एक ही स्थान पर अधिकतम 50 व्यक्ति इबादत में सम्मिलित हो सकेंगे तथा सभी धार्मिक स्थल मस्जिदों आदि (ईदगाह को छोड़कर) में स्थान की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए एक समय में अधिकतम 50 व्यक्ति पूजा इबादत में भाग ले सकेंगे। जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए पूजा स्थल के प्रबंधन के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना बंधन कारी होगा