उमरिया

नही थम रहा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबारआबकारी की लचर व्यवस्था पर शराब ठेकेदार की मौज

सबसे पहले शेयर करें

उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट

नही थम रहा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार
आबकारी की लचर व्यवस्था पर शराब ठेकेदार की मौज

मानपुर विधानसभा मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शराब ठेकेदार द्वारा पैकारी के नाम पर जगह जगह खुलेआम अवैध शराब बेंचवाई जा रही है जिसकी जानकारी शासन प्रशासन को विधिवत होने के बाद भी सम्बंधितों के प्रति कार्यवाही नहीं की जाती बल्कि शराब ठेकेदार को खुला संरक्षण देते हुए क्षेत्र में अवैध शराब बेचवाने का खुलेआम समर्थन किया जाता है जो कि क्षेत्र में जनचर्चा का विषय बना हुआ है वही ग्रामीण क्षेत्रो में पैकारी के नाम पर अवैध शराब बेचने वाले ठिहों में शराब पहुंचाने के लिए शराब ठेकेदार द्वारा भाड़े पर रखे गए करीब दर्जन भर अपराधी प्रवत्ति के बाहरी युवकों को सौंपा गया है जिनके द्वारा शासन प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम दिन दहाड़े सराब का परिवहन मोटर साइकिल एवं काले कलर की कार से किया जाता है क्षेत्रीय ग्रामीण जनो का कहना है की ऐसा नही है कि ठेकेदार के द्वारा भाड़े पर पाले गए अपराधी प्रवत्ति के लोगों द्वारा दिन दहाड़े खुलेआम शराब लाने ले जाने की जानकारी आबकारी सहित स्थानीय प्रशासन को न हो लेकिन ठेकेदार और प्रशासन के बीच पता नही ऐसा क्या सम्बन्ध है जिसके कारण ठेकेदार को क्षेत्र में जगह जगह अवैध शराब की बिक्री कराने का प्रशासन के तरफ से अभयदान मिला हुआ है जिस कारण क्षेत्र में ठेकेदार के दर्जन भर गुर्गे आतंक मचाये हुए हैं मिली जानकारी अनुसार शराब ठेकेदार द्वारा भाड़े पर रखे गए लठैतों के द्वारा गांव के भोले भाले आदिवासियों को भी जम के प्रताड़ित किया जाता है जानकारी अनुसार देहात क्षेत्रों में उक्त चार पहिया में सवार गुर्गे अपने आप को प्रशासन का कर्मचारी बता कर ग्रामीण आदिवासियों को प्रताड़ित करते हैं और ग्रामीणों को स्वयं के उपयोग करने के लिए भी कच्ची शराब बनाने से मना करते हैं सांथ ही गरीब आदिवासियों को उनके सांथ मारपीट करने के सांथ ही फर्जी मुकदमा लगवा देने की धमकी देते हैं बेचारे भोले भाले गरीब आदिवासी उक्त हट्टे कट्टे लठैतों की प्रताडना से भयभीत होकर थाना में शिकायत दर्ज कराने भी नही पहुंच पाते वहीं क्षेत्रीय लोगों का यह भी कहना है कि आज कल देखा जा रहा है कि क्षेत्र में अपराधियों की संख्या बढ़ सी गई है जिसका मुख्य कारण है प्रशाशन का सुस्त रवैया जिसका फायदा उठाते हुए शराब ठेकेदार द्वारा क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बेंचवाई जाती है और आसानी से शराब उपलब्ध हो जाने के कारण लोग शराब का सेवन ज्यादा कर लेते हैं फिर होता है विवाद जो कि क्षेत्र में हर रोज की बात हो चली है जिले के कलेक्टर महोदय से जनापेक्षा है कि समय रहते क्षेत्र में शराब ठेकेदार द्वारा गांव गांव बेंचवाई जा रही अवैध शराब पर नियंत्रण लगाया जाए ताकि क्षेत्र का माहौल खराब होने से बचाया जा सके

इनका कहना है
मानपुर क्षेत्र के अंदर जितने भी गांव हैं जहां जहां ठेकेदार के द्वारा शराब पहुंवाई जाती है उन सभी ग्रामो की लिस्ट हमे उपलब्ध करा दीजिये हम कार्यवाही करबाते हैं

रिनी गुप्ता
जिला आबकारी अधिकारी उमरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *