उमरिया

लूट के पांचो आरोपी 24 घण्टे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

सबसे पहले शेयर करें

उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट

लूट के पांचो आरोपी 24 घण्टे के अंदर पुलिस गिरफ्त में
वारदात को अंजाम दे बुढार स्टेशन पर बिताई रात

घुनघुटी हाईवे पर गुरुवार को हुई लूट के सभी आरोपी अजय बैगा पिता जगतराम बैगा उम्र 30 वर्ष (देवगवांखुर्द नोरोजाबाद),सुमित पिता हरदास नामवानी उम्र 20 वर्ष निवासी सिंधी मोहल्ला नोरोजाबाद,अमर उर्फ अमरू पिता किरोड़ीमल तीर्थानी ग्राम कुदरी,ओमप्रकाश पिता प्रेमवा चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी देवगवां,उपेंद्र उर्फ दीपू पिता परमनाथ सिंह निवासी एमपीईबी कालोनी को पुलिस ने कायमी के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

शादी में शामिल हो वापस आ रहा था उमरिया

विदित हो कि बीते गुरुवार को घुनघुटी हाईवे पर उमरिया निवासी स्वप्निल पिता पुनीत वंशकार निवासी खलेसर के साथ इन आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था,जिसमे आरोपियों ने देर रात करीब 12 बजे हमला कर फरियादी के साथ मारपीट की थी और मोबाइल,नगदी एवम दोपहिया लेकर मौके से फरार हो गए थे।इस मामले में फरियादी का दोस्त आशिक वंशकार भी मौजूद था,जो पूरे वारदात का चश्मदीद है।पुलिस सूत्रों की माने तो घटना के दौरान आरोपी सुमित,अमर एवम उपेंद्र हौंडा बाइक क्रम एमपी 54 एमबी 6401 से क्राइम सीन पर आए थे और वारदात को अंजाम दिए थे,बाकी दो आरोपी दूसरी दोपहिया से हाईवे पर कुछ दूर मौजूद थे।

लूट की बाइक को किया आग के हवाले

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने अंततः गिरफ्तार होने के डर से बाइक को आग के हवाले कर दिया है,बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी बुढार पहुंचे और रेलवे स्टेशन में रात बिताई और सुबह कल्याणपुर मार्ग से होते हुवे शहडोल के रास्ते मंगठार पहुंच गए,दरअसल मंगठार में आरोपी उपेंद्र सिंह का एक कमरा है,इसी कमरे को इन आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी पनाहगाह बना ली थी,बाद में गिरफ्तारी के डर से इन्होंने लूटी गई बाइक को जंगल ले जाकर आग के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *