मानपुर में बकरीद एवं हरियाली महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट
मानपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय थाना परिसर में बकरीद त्योहार एवं हरियाली महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुये स्थानीय प्रशासन द्वारा मुस्लिम समुदाय एवं नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पत्रकारों के बीच शांति समिति की बैठक आहूत की जिसमें मुख्य रूप से 21 जूलाई को बकरीद के त्यौहार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार हरियाली अमावस्या के त्योहारों को भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र तरीके से मनाये जाने का निर्णय लिया गया।
करोना कि तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये मनाऐ त्योहार
मानपुर के तहसीलदार रमेश परमार द्वारा उपस्थित जनो को समझाइश देते हुये आगाह किया और आशंका जताई की सीघ्र ही
देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है ऎसे में किसी भी त्योहार में अत्यधिक भीड़ भाड़ न करे इस बात की भी समझाइस दी गई सांथ ही नगर में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए नगर परिषद सीएमओ श्री मती आभा त्रिपाठी को फोन के माध्यम से चर्चा की गई
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित
मानपुर थाना परिषर में आहूत की गई सांति शमिति की बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार रमेश परमार,थाना प्रभारी वर्षा पटेल,सारदा प्रसाद गौतम,हरीश विश्वकर्मा,अनिल त्रिपाठी,खालिक अंसारी,बजरंग बहादुर सोनी,अमजद खान,लाला आतिशवाज,मनोज सिंह,त्रिवेणी शरण दुवेदी,मोबीन साह,समरजीत दुवेदी,महेंद्र मिश्रा,जय प्रकाश शर्मा,कुंदन सोनी,कुलदीप गुप्ता,थाना परिषर के समस्त स्टाप आदि जन उपस्तित रह कर बैठक को सफल बनाया