– 02 महिला समेत 03 आरोपी गिरफ्तार
– शहपुरा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
डिंडोरी / शहपुरा | विगत दिनों शहपुरा के वार्ड नं.07 में हुए घरेलू विवाद में गर्भवती महिला के पेट में वार करने से उसे गंभीर हालत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद ईलाज के जबलपुर रैफर किया गया था, जँहा गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। कल मृतिका के परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर घेराव किया था। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सख्त एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक डिंडौरी के निर्देशन मे तथा अति पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा के उचित मार्गदर्शन मे थाना शहपुरा के अप.क्र. 310/21 धारा 302,294,323,506,34,ipc मे आज दिनांक 20/7/21 को थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दहिया द्वारा अपनी टीम के साथ घेरा बंदी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की एवं आरोपी रघु कछवाहा, उर्फ राजेंद्र कछवाहा, विद्या बाई कछवाहा, मीना बाई कछवाहा सभी निवासी वार्ड क्र 07 शाहपुरा को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया जहां जेल वारंट बनने से आरोपियों को जेल दाखिल किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दहिया, उनि प्रशंसा टांडिया , सउनि संतोष यादव, प्रदीप मिश्रा, जुबेर अली, प्रधान आरक्षक जितेंद्र धुर्वे, हेम सिंह,आरक्षक आदित्य शुक्ला ,श्याम तिवारी , जगपाल बघेल, महिला आरक्षण अंशिता करपेती,कुसुमलता मरावी, सविता भगदिया की मुख्य भूमिका रही।