अनूपपुर

भूख से जंग में मेकल क्लब की जरूरतमन्दों को सेवा जारी

सबसे पहले शेयर करें

-मेकल क्लब द्वारा अनवरत निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य जारी

-इस महामारी में भी सामाजिक दायत्विों का निवर्हन करना ही मनुष्यता है-रईस खान

अनूपपुर/

मेकल क्लब अनूपपुर द्वारा विगत 26 अप्रैल से कोरोना पीड़ित परिजनों हेतु निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य जारी है। उक्त भोजन व्यवस्था प्रतिदिन जिला चिकित्सालय परिसर में दोपहर 1 बजे की जाती है। जिसमें मरीजों के परिजन जो कि लाकडाउन के कारण भोजन के लिये काफी परेशान होते थे उन्हे मेकल क्लब द्वारा बड़ी राहत प्रदान की जा रही है। क्लब के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि अनूपपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश द्विवेदी जी ने इस कार्य को करने की प्रेरणा दी और उन्ही के प्रेरणा और मार्गदर्शन में यह निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य क्लब ने प्रारंभ करने का निर्णय लिया। मेकल क्लब श्री द्विवेदी जी के इस प्रेरणा के लिये सदैव आभारी रहेगा । श्री त्रिपाठी ने बताया कि उक्त कार्य तो केवल ईश्वर के ही सहयोग से चलाया जा सकता है और इस कार्य के लिये ईश्वर ने मेकल क्लब के सदस्यों को ही चुना, यह क्लब के सदस्यों के लिये ईश्वर का वरदान है। इस कोरोना महामारी के चलते जहां लोग अपने घर से बाहर नही निकलते है वही क्लब के सारे साथी इस कार्य को पूरे तन-मन-धन के साथ प्रातः 9 बजे से दोपहर 1बजे तक मिलकर सम्पन्न करते है। दोपहर 1 बजे भोजन वितरण के बाद ही सदस्य अपने घरो के लिये प्रस्थान करते है।मेकल क्लब के सचिव रईस खान ने बताया कि मरीजो के परिजनांे हेतु भोजन व्यवस्था का सम्पूर्ण कार्य सर लगन पैलेस में किया जाता है। यहां क्लब के समस्त साथी और पैलेस का स्टाफ मिलजुलकर इस कार्य को पूर्ण करता है। इस कार्य हेतु समाज का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस महामारी में भी सामाजिक दायित्वो का निवर्हन करना ही मनुष्यता है । रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है। इसलिये जितनी भी मानवता की सेवा हो वह कम है। इस कार्य में क्लब के हमारे साथी अशोक यादव, डा0 ए.विश्वास,अजय सिंह, रामनारायण पटेल, परेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता,अजय पटेल,महेन्द्र त्रिपाठी,चन्द्रभूषण त्रिपाठी,आशीष तिवारी,पुष्पेन्द्र तिवारी, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, डाॅ0 प्रमोद मिश्रा, धर्मेन्द्र चैबे, राजकिशोर तिवारी, मनोज शर्मा, हाजी एहसानुल हक, हाजी रज्जाक के साथ ही बीजू थामस, पीआरटी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा. देवेन्द्र तिवारी, श्रीनाथ चाट भंडार के संचालक अन्नू केशरवानी, लगन पैलेस के मैनेजर मुन्ना भाई एवं पैलेस के समस्त कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *