स्लग-
गौ हत्या करने वालों को भेजा गया जेल
स्थान-बलरामपुर
संवाददाता-मुकेश कुमार सिंह
बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत गौ हत्या का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक ग्राम लुरगी के निवासी बसंत गुप्ता के यहां से एक सफेद गाय खरीद कर काटकर बटवारा कर रहे थे
मुखबिर की सूचना पर पस्ता पुलिस सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची जहां पर ढिबरू किंडो, राजू बखला, जगन बखला, जय सिंह किंडो, विनय प्रकाश बखला मांस का बंटवारा कर रहे थे
पुलिस ने घेराबंदी करके पांचों आरोपियों को धर दबोचा और कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है कार्यवाही में थाना प्रभारी संपत पोटाई, अनिल दुबे, उद्दो राम, विवेक मणि तिवारी व अन्य साथियों का योगदान रहा