पूर्व सांसद प्रतिनिधि बाला कश्यप के ऊपर एट्रोसिटी एक्ट तहत कार्यवाही हो सर्वादिवासी समाज:-
कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्योत्सनाचरणदास महंत के सांसद प्रतिनिधि रहे बाला कश्यप जो कि आदिवासी के साथ मारपीट के विवाद से घिरे हुए है अब आदिवासियों के समर्थन में सर्वादिवासी समाज ने भी संज्ञान लेते हुए एट्रोसिटी एक्ट के तहत बाला कश्यप के ऊपर कार्यवाही की माँग की है
सर्व आदिवासी समाज ने आरोप लगाया है कि तेंदूमुड़ा निवासी लालता सिंह और अवतार सिंह को बाला कश्यप के द्वारा मार पिटाई किया गया और जाति सूचक गालियां भी दी गई आरोप है कि बाला कश्यप ने उन्हें सांसद प्रतिनिधि होने का रौब दिखाते हुए कहा कि मै सांसद प्रतिनिधि हूँ इसलिए मेरे पैरों में गिरकर माफ़ी मांगों। उक्त घटनाक्रम से सर्व आदिवासी समाज रोष में है अतः उन्होंने पुलिस अधीक्षक गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को ज्ञापन सौपते हुए त्वरित कार्यवाही की माँग की है