ब्यूरो रिपोर्ट योगेन्द्र मणि वर्मा
गोधन न्याय योजना से श्रीमती सुनीता का सपना हुआ साकार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 19 जुलाई 2021/ गोधन न्याय योजना अंतर्गत पथराटोला धनौली निवासी श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा, पति श्री भोला प्रसाद विश्वकर्मा गौठान धनौली में परिवार के साथ मिलकर विगत 2 वर्ष से गोबर बिक्री कर रही है साथ ही आज भी उनके द्वारा गोबर विक्रय लगातार किया जा रहा है।
उनके द्वारा बताया गया की गौठान में वर्मी कंपोस्ट हेतु गोबर की टाकों में भराई, वर्मी खाद की छनाई, पैकिंग कार्य लॉकडाउन के समय से निरंतर अन्य समूह सदस्यों के साथ मिलकर करती आ रही है, विगत वर्ष प्राप्त किए गए गोबर विक्रय की राशि से कुए के लिए खेत में खुदाई कार्य करवाया, इस वर्ष भी गोबर विक्रय, गोठान के वर्मी कंपोस्ट, चारागाह में लगातार कार्य कर कूए की बधाई हेतु सीमेंट के रिंग तैयार करवाकर गांव के लोगों एवं जेसीबी की मदद से रिंग डलवाकर कुए का जुड़ाई कार्य पूरा किया गया है
इसके साथ ही श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा ने बताया की पूरी लागत हमने गोधन न्याय योजना में गोबर बेचकर एवं रोजगार मिलने से प्राप्त की है। मेरे परिवार का सपना साकार हो गया है और अब हम दोनों मौसम में फसल लेने के साथ साथ साग-भाजी, फलदार पौधे इत्यादि लगाकर अपनी आमदनी बढा सकते है।