उमरिया

उमरिया:पतौर की घटना पर कांग्रेस ने साधा सीएम शिवराज पर निशाना

सबसे पहले शेयर करें

मुख्यमंत्री जी देखिये स्वास्थ सेवाओं जमीनी हकीकत पतौर की घटना पर कांग्रेस ने साधा सीएम शिवराज पर निशाना

*उमरिया ब्यूरो रिपोर्ट*

उमरिया 11 मई – जिले के मानपुर जनपद के ग्राम पतौर मे इलाज के आभाव मे जान गवाने वाले आदिवासी सहजन कोल को शव वाहन उपलब्ध न कराये जाने के घटना की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है।

जिला कांग्रेस कमेटी के सह जिला प्रवक्ता वरूण नामदेव ने बताया कि सहजन कोल को पेट मे दर्द की शिकायत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया था, जहां डाक्टर न होने के कारण इस 35 वर्षीय युवक की असमय मौत हो गई।

जिसके बाद शव वाहन उपलब्ध न कराये जाने के कारण जवान युवक की मौत से बदहवास परिजनो को उसकी लाश बाईक पर बांध कर घर ले जाना पड़ा। कांग्रेस ने कहा है कि यह घटना प्रदेश मे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बताने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दावों की कलई खोल रही है। श्री नामदेव ने बताया कि जिले मे ना तो डाक्टर है, नां ही दवायें और ना ही कोरोना के टीके।

अस्पताल पहुंचने वालों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रिफर किया जा रहा है, जो इन दिनो मौत की एजेन्सी बन चुकी है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से जमीनी हकीकत को पहचानने और मानपुर मे हुई इस अमानवीय घटना के दोषियों को दण्डित करने तथा मृतक युवक के आश्रितों को 4 लाख रूपये की सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *