स्लग-दिव्यांग बच्चियों के लिए माता पिता मांग रहे हैं शासन- प्रशासन से मदद
स्थान-बलरामपुर
संवाददाता-मुकेश कुमार सिंह
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में माता पिता अपने दिव्यांग बच्चियों के लिए शासन प्रशासन से मदद मांग रहे हैं पूरा मामला शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सरीमा का है जहां जन्म से ही दो बच्चियां अजीब बीमारी से जूझ रहे हैं
वे दोनों इतने ज्यादा कुपोषित है कि बिना दीवार के सहारे बैठ भी नहीं सकते और ना ही खाना पीना खुद से कर सकते हैं यहां वहां जाने के लिए गोद का सहारा लेते हैं दोनों बच्चियां जुड़वा हैं उनकी उम्र 11 साल हो चुकी है लेकिन अभी भी एक बच्ची कुछ बोल भी नहीं सकती है एक बच्ची का नाम नुजहत परवीन और दूसरे का नाम तमन्ना बानो है
इन दोनों बच्चियों के पिता मोहम्मद मोजीब ने बताया कि शासन प्रशासन की ओर से उन्हें किसी तरह से मदद मिले तो इन बच्चियों के पालन पोषण में बहुत बड़ी सहायता होगी क्योंकि वह पेशे से बाजारों मे जाकर छाता रिपेयरिंग का काम करता हैं और दूसरों के यहां मजदूरी करता है जिससे घर की जरूरतों को ठीक से पूरा भी नहीं कर पाता है
बच्चियों की मां ने शासन प्रशासन से मीडिया के माध्यम से बच्चियों के लिए ट्राईसायकल की मांग की है जिससे बच्चियों को यहां वहां ले जाने में कोई दिक्कत ना हो क्योंकि दोनों ही 11 साल के हो चुकी हैं और दोनों को एक साथ गोद में उठाना उनके लिए एक बड़ी समस्या है