गोहपारू 16/07/2021
शुभम् सिंह बिसेन
थाना गोहपारू में शांति समिति की बैठक विधायक जयसिंह मरावी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नवीन थाना प्रभारी डी एस पांडेय ने क्षेत्र के आम नागरिक जन प्रतिनिधि सभी से रूबरू होकर थाने के अंर्तगत चुनौतियों तथा उन चुनौतियों का सामना करने हेतु जन मानस से सहयोग की अपील की।
ये रहे उपस्थित…..
जनपद पंचायत गोहपारू के उपाध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह,नरबद सिंह अजाक थाना प्रभारी शहडोल के अलावा लगभग पचास लोगों ने बैठक में भाग लिया।खंनौधी,चुहिरी,मोहतरा,करुआ के अलावा भी अन्य जगहों से लोग शांति समिति बैठक में भाग लेने पहुंचे।क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी,कमलेश तिवारी,मंडल अध्यक्ष मंडलेश्वर सिंह अंनू पंडित तथा राजेश गुप्ता मोहम्मद हारूनतथा भजपा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी भी थाना गोहपारू पहुंचे।