ब्यूरो रिपोर्ट योगेन्द्र मणि वर्मा/जीपीएम
पुलिस अधीक्षक ने किया ASP, SDOP ऑफ़िस, थाना गौरला, महिला सेल, नियंत्रण कक्ष के भवनों का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा आज ASP, SDOP कार्यालय , थाना गौरेला, महिला सेल, नियंत्रण कक्ष के भवनों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान थाना गौरला परिसर एवं थाना के प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किये।ml
जहां पर पुराने आपराधिक मामलों के निकाल, मर्गों की समयसीमा में जांच व उसका निराकरण, शिकायतों की जांच समय पर करने, जप्त माल का निराकरण करने का निर्देश थाना प्रभारी गौरेला को दिया गया।
नियंत्रण कक्ष के भवन एवं महिला सेल का निरीक्षण कर महिला सेल में काउंसलिंग हेतु आये विभिन्न लोगो से बातचीत किये तथा काउंसलिंग के तरीक़े को देखे। उपरांत ASP, SDOP कार्यालय के भवनों का निरीक्षण किये।