ब्रेकिंग न्यूज़

एमसीपी लगाकर की गई वाहनों की सघन चेकिंग, किया गया एरिया डॉमिनेशन

सबसे पहले शेयर करें

ब्यूरो रिपोर्ट योगेन्द्र मणि वर्मा/जीपीएम

एमसीपी लगाकर की गई वाहनों की सघन चेकिंग, किया गया एरिया डॉमिनेशन

कारिआम चेकिंग पॉइंट का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

जनता एवं राहगीरों की सुरक्षा प्राथमिकता – पुलिस अधीक्षक


गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला छत्तीसगढ़ का सरहदी जिला है जिसकी सीमाएं मध्यप्रदेश से लगती है बार्डर पार के अपराधी घटना कर इस पार आ जाते हैं। साथ ही अंतरराज्जीय रोड जो कि जिले से ही गुजरती है जो अवैध मादक पदार्थों के तस्करी की संभावना से इंकार नही किया जा सकता।

इस हेतु पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने बीती शाम को अचानक कारिआम अंतरजिला और अंतरराज्जीय बेरियर बरौर के पहले परासी मोंड पर एमसीपी लगाकर सभी वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिए।

जिले के मरवाही थाना की टीम परासी मोंड पर तथा थाना पेंड्रा,यातायात की टीम कारिआम मोड़ पर एम सी पी लगाकर लगभग 200 वाहनों की चेकिंग किये । कारिआम अंतरजिला बेरियर का पुलिस अधीक्षक श्री बंसल के द्वारा निरीक्षण भी किया गया।

पुलिस की इस चेकिंग को आने जाने वाहनों के चालको के द्वारा कहा गया कि पुलिस के इस प्रकार की चेकिंग से अपराधियो में भय का वातावरण रहेगा जिससे वे आमरोड पर कोई भी अपराध लूटमार करने से डरेंगे और इससे यह होगा कि आवागमन भी सुचारु रूप से चलता रहेगा और इस प्रकार की चेकिंग से जनता का पुलिस पर और विस्वास बढ़ेगा।

इसी तारतम्य आज करँगरा घाटी में पूर्व में हुई घटनाओं के मद्देनजर एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही थाना प्रभारी गौरेला एवं रक्षित केंद्र के जवानों के द्वारा की गई। साथ ही दुबटिया में यातायात की टीम द्वारा एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने कहा कि आमजनता एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए जीपीएम पुलिस तत्पर है। पेट्रोलिंग लगातार कराई जाएगी व बीच बीच मे इसी प्रकार सघन चेकिंग की जाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *