छात्रावासों में खाद्यान्न प्रदाय की जांच करने हेतु दल
गठित
उमरिया 16 जुलाई –
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान मे यह बात आई कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले एक साल से छात्रावासो मे छात्रो के न रहने के कारण छात्रावास बंद है, इसके बावजूद छात्रावासो को आवंटित खाद्यान्न संबंधित उचित मूल्य दुकानो को प्रदाय किया जा रहा है। पिछले एक साल मे किस किस उचित मूल्य दुकानो को छात्रावासो हेतु कितना कितना खाद्यान्न प्रदाय किया गया, की जांच हेतु दल गठित किया गया
है।
दल में आशीष चतुर्वेदी नायब तहसीलदार तहसील
बांधवगढ़, हेमंत तलगांवकर जिला प्रबंधक खाद्य
नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया तथा जागृति प्रजापति
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग को शामिल
किया गया है। जांच दल छात्रावासो को प्राप्त आवंटन
अनुसार उचित मूल्य दुकानो द्वारा किन किन छात्रावासो
को खाद्यान्न प्रदाय किया गया है, यदि छात्रावासो को
खाद्यान्न प्रदाय नहीं किया गया है तो बचे स्टाक का क्या
किया गया, इत्यादि की जांच, सत्यापन कर जांच
प्रतिवेदन सात दिवस के अंदर प्रस्तुत करना सुनिश्चित
करे।