नहीं हो पा रही धान रोपाई का कार्य, तहसीलदार कुंडम को सौंपा ज्ञापन
………..✍️✍️
प्रदीप झारिया
कुंडम/बघराजी-बघराजी में आसपास के क्षेत्रों में मानसून की कमी के चलते धान रोपाई का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा साथ ही बिजली में हो रही बेतहाशा कटौती व वोल्टेज की कमी के कारण किसानों की धान रोपाई नहीं हो पा रही ।
रात को प्राप्त होने वाली लाइट का कोई उपयोग ना कर पाने के कारण आज किसान सेवा सेना संगठन के बैरन तले किसानों ने एकत्रित होकर दिन में 10 घंटे लगातार बिजली सप्लाई प्राप्त करने हेतु ।
म. प्र प्रशासन से मांग हेतु तहसीलदार कुंडम प्रदीप कौरव एवं बिजली विभाग से मांग हेतु कनिष्ठ अभियंता जेई रंजन पांडे को विद्युत उपभोक्ता केंद्र बघराजी में अपना विज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन सौंपने हेतु किसान सेवा संगठन सदस्य मदन पटेल संदीप साहू मुकेश सिंह ठाकुर अशोक पटेल प्रणव सोनी दिनेश साहू मनोज पटेल राजेश काछी उमेश पटेल मुबारिक खान आशीष पटेल दारा सिंह बागरी तथा बघराजी सुनावल डबरा सहजपुरी देवरी एवं आसपास के सभी किसान एकत्रित हुए ।
कनिष्क अभियंता महोदय एवं तहसीलदार कुंडम ने वोल्टेज समस्या एवं दिन में लगातार 10 घंटे बिजली सप्लाई को लेकर वरिष्ठ अधिकारी से परामर्श का निराकरण का आश्वासन दिया।