अनूपपुर।
वर्षा काल के मद्देनजर शासन ने नदियों से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगा दी है।
ठेका वाली रेत खदान में स्टाक में रखे रेत की बिक्री ही हो सकेगी जिसके बावजूद अवैध रूप से शासन के नियमों को दरकिनार कर रेत की निकासी की जा रही थी जिसकी शिकायत लगातार खनिज विभाग को मिल रही थी जहां शुक्रवार की सुबह खनिज विभाग ने गोडारी नदी के धुम्मा में दबिश दी और तीन ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत उत्खनन करते मिले इस संबंध में जानकारी देते हुए खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य द्वारा बताया गया कि वाहन चालकों के द्वारा रेत उत्खनन के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा अभिवहन पास प्रस्तुत नही किया गया ।
इस आधार पर जब्त वाहनों को शासकीय अभिरक्षा में चौकी- फुनगा में खड़ा किया गया है।
उक्त वाहन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।