उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट
लोकसभा शहडोल पिछड़ा वर्ग कांग्रेस द्वारा के 27%आरक्षण को बहाल करने हेतु सौपा गया ज्ञापन
आज उमरिया कलेक्ट्रेट में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग शहडोल लोकसभा अध्यक्ष मोहम्मद असलम शेर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया,,
असलम शेर ने बताया कि राज्यसभा सांसद माननीय राजमणी पटेल जी अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपा जा रहा है,गौरतलब है कि माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व की पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा पिछड़े वर्ग को 14% से बढाकर 27% आरक्षण का आदेश दिया गया था,लेकिन वर्तमान पिछड़ा वर्ग विरोधी भाजपा सरकार की उदासीनता तथा सही पैरवी न किये के कारण हाईकोर्ट द्वारा आदेश पर रोक लगा दी गई है,जिससे 52% ओबीसी को केवल 14% सीटें ही मिलेंगी जोकि ओबीसी वर्ग के साथ घोर अन्याय है, माननीय राज्यपाल महोदय एवं सरकार से माँग की जाती है कि सुप्रीम कोर्ट में पहल कर 27% आरक्षण बहाल कराया जाय,नहीं तो व्यापक आन्दोलन किया जायेगा,इस धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस शेख शहरूख, विधानसभा अध्यक्ष बाधवगढ आदित्य तिवारी,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मानपुर प्रदीप सिंह कुशवाह, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बाधवगढ विशोक यादव,कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा,कामेश्वर तिवारी,समीर महोबीया,अमन वर्मन,गोलू वर्मन,तौशीफ खान,गणेश विश्वकर्मा,हर्ष साहू,ज्योति तोमर, अन्जली वर्मन,प्रियंका कचेर,मीनू, नसरीन,हरीश यादव,शेख शकील,राजू बर्मन,राममिलन कुशवाहा,संतोष राठौर,आदि उपस्थित रहे!