रिपोर्टर-अरमान रज़ा सीतापुर
बिलासपुर जिले के ग्राम महमद निवासी नाबालिक दुर्गा साहू के साथ हुई दुष्कर्म व हत्या के मामले में जिला साहू संघ सरगुजा ने निंदा करते हुए
साहू संघ के जिला अध्यक्ष के के गुप्ता के नेतृत्व में सीतापुर कदम चौक पर कैंडल मार्च एवं शोक सभा का आयोजन किया गया एवं केके गुप्ता द्वारा घोर निंदा की गई कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की घटना अमानीय है
इस घटना की पुनरावृति रोकने के लिए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी दिया जाना चाहिए
उक्त शोक पर वहां ….साहू समाज जिला अध्यक्ष केके गुप्ता सदानंद गुप्ता सुनील गुप्ता प्रदीप गुप्ता दिनेश गुप्ता अजय कांत गुप्ता प्रदीप गुप्ता रूपेश गुप्ता रामू गुप्ता आशु आदित्य मोहित छोटू उजाला दीपक निर्मला गुप्ता गीता गुप्ता ममता गुप्ता कौशल्या गुप्ता चंपा गुप्ता चंदा गुप्ता मीरा गुप्ता एवं काफी संख्या में सामाजिक महिलाएं उपस्थित रहीलोग सामिल थे।