उमरिया

फिर उठी मांग:शासन से 2800 ग्रेड पे के लिए प्रदेश के पटवारी एकजुट

सबसे पहले शेयर करें

आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर शासन द्वारा पटवारियों पर लादे जा रहे अनावश्यक कार्य और सुसंगत वेतन की मांग को लेकर आज दिनाँक 15-07-2021 को समस्त शासकीय व्हाट्सअप ग्रुपों का बहिष्कार किया है। इस बारे में पटवारी संघ शहडोल के जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शासन ने प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के कार्य में पटवारियों को बिना लैपटॉप दिए कार्य पूर्ण करवा लिया। पटवारियों ने कार्य पूर्ण भी कर लिया किन्तु पोर्टल की कमियों के कारण कृषकों को योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।हड़ताल हेतु जिलो द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ज्ञापन प्रारूप 2021 -

जिस कृषक का पेमेंट मोड आधार है उसका खाता आधार से लिंक न होने के कारण लाभ नही ले पा रहा है और जिस कृषक का खाता एकाउंट मोड है उसका के वाई सी न होने के कारण लाभ नही ले पा रहे हैं। दुखी होकर कृषक पटवारी के पास गुहार लगाते हैं। ऐसे में जिस पटवारी की भर्ती 12वी पास होने के बाद हुई है उसे भी किसानों की मजबूरी को देखते हुए ऑनलाइन कार्य करना पड़ रहा है, किन्तु शासन द्वारा उसे वेतनमान पुराने पद्धति अर्थात 2100 ग्रेड पे का मिल रहा है। इसलिए पटवारी संघ शासन से कार्य अनुसार वेतनमान की मांग करता है। 2100 ग्रेड पे से बढ़ाकर 2800 किया जाए ताकि कार्य अनुरूप सम्मानजनक वेतनमान का लाभ भी मिल सके। आगे की रणनीति के बारे में जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शासन को ज्ञापन के माध्यम से सूचना दी जा चुकी है, शासन ने अब भी पटवारियों को अपने 4 पूर्व दिए गए आश्वासन को पूरा नही किया तो पूरे प्रदेश के पटवारी माह अगस्त 2021 में हड़ताल में जाने पर मज़बूर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *