उमरिया

हल्की बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्र की बिजली हो जाती है गुल

सबसे पहले शेयर करें

-हल्की बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्र की बिजली हो जाती है गुल

-उमस भरी गर्मी में तप रहे बरबसपुरवासी

बरबसपुर।

बिरसिंहपुर पाली के समीप ग्रामों में हल्की बारिश एवं हवाओं में भी बिजली गुल होना मानो स्थायी समस्या बन गई है। बिजली विभाग सुधार की बात कहकर सप्लाई व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करता है, लेकिन वास्तव में समस्या दिनों दिन और गहराता जा रहा है। क्षेत्र के बरबसपुर तथा हरिनताल सहित ग्रामीण इलाके में हल्की आंधी बारिश के बाद ही घंटों तथा कभी कभी रात भर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। पॉवर सब स्टेशन में आई छोटी-मोटी गड़बड़ी पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण ही समस्या बड़ी होती जाती है। बरसात के दिनों में होनेवाली छोटी-मोटी खराबी भी ठीक नहीं हो पाती है। लगातार फॉल्ट, जंफर कटने, तार सटने, शॉर्ट लगने की समस्या बनी रहती है।

करकेली सब स्टेशन तक गए तार पर कई जगह बांस, बबूल, आम एवं अन्य पेड़ की डाली सटा रहता है। इसके कारण हल्की बारिश में भी फॉल्ट लग जाता है। यह समस्या पुरानी है लेकिन इसका स्थाई निदान आज तक नहीं हो सका है। रविवार की रात्रि को हुई बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर स्थानों की बिजली रातभर नहीं रही। बारिश से लोग घर से निकल नहीं पाते हैं, ऐसे में बिजली नहीं रहने पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। विभाग के अधिकारियों के पास इससे जुड़े जवाब नहीं मिलता है।

इनका कहना है-

जानकारी प्राप्त हुई है।अभी कुरावर में सुधार कार्य में लगा हुआ हूँ।यहां मरम्मत करके बरबसपुर गाव ही आऊंगा।शाम तक बिजली सप्पलाई गाव में होने लगेगी।

गुलशन मिश्रा(कर्मी, MPEB,पाली)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *