ब्रेकिंग न्यूज़

बिजली की आंख में मिचोली से नहीं मिल रही उपभोक्ताओं को निजात

सबसे पहले शेयर करें

स्थान कुंडम
15/07/2021
…………✍️✍️
{Pradeep jhariya}

जिला जबलपुर/कुंडम15जुलाई2021

कुंडम विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बघराजी सहित कुंडम से लगे आसपास के गांव में मनमर्जी विद्युत कटौती का ग्रामीणों ने लगाया आरोप कुंडम के आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि विगत एक सप्ताह से रात्रि के समय अघोषित विद्युत कटौती विभाग द्वारा करने के कारण अनेक समस्याओं का सामना ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय में अघोषित विद्युत कटौती के कारण अनेक प्रकार के कीड़े मकोड़े एवं मच्छरों के लगातार पनापने से परिवार जनों को बचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीण जनों का कहना है कि अघोषित विद्युत कटौती का खेल विद्युत विभाग खेलना बंद करें। एवं विद्युत विभाग सरकारी नियमों का पालन सहित ग्रामीण जनों को राहत पहुंचाने का कार्य करें यहीं जनता की मांग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *