@ विनय द्विवेदी की रिपोर्ट
नही हुआ सुधार तो होगा चक्का जाम
अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर को दिया ज्ञापन
ब्यौहारी- मिनट ने कई बार लाईट के आने जाने से परेशान ग्रामीणों ने तत्काल सुधार कार्य करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर को ज्ञापन देकर ग्राम टिहकी में बिजली की समस्या का निराकरण करने का आग्रह किया गया।
ये है समस्या-
ग्राम टिहकी एवं ग्राम करकी विद्युत सर्विटेशन से जुड़े हुये सभी ग्रामो में आये दिन समस्या बिजली की समस्या बनी रहती, ग्रामों में बिजली वितरण की जो लाईन है वह पूर्णतः क्षतिग्रस्त है जिससे आये दिन समस्या बनी रही है, ग्राम टिहकी में एक ट्रान्सफार्मर से पूरे गांवो में
बिजली की सप्लाई की जाती है जो कि खपत से बहुत कम है जिससे आये दिन गांव में बोल्टेज की समस्या बनी रहती है। जिस कारण गांव में चल रहे वाटर सप्लाई पानी की समस्या किसान पम्प सेट पूर्णतः बिजली से निर्मित है जो पूर्णतः बिजली की सप्लाई न होने के कारण गांव में बिजली व पानी की समस्या बनी हुई है एवं कृषि प्रधान ग्राम होने के कारण सैकडो किसानो के खेत सूख चुके, खेती का सीजन है वर्षात कम हो रही है बिजली की
कटौती लगभग 18 घण्टे की जाती है जिससे खेती भी चौपट हो चुकी है।
इन समस्याओं को बिजली विभाग के समस्त
अधिकारियों से अवगत कराया जा चुका है सी०एम० हेल्प लाईन में भी शिकायत की जा चुकी है जे.ई.ब्यौहारी एवं शहडोल को भी कई बार लिखित व टेलीफोन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही होने पर सभी ग्रामवासी अंतिम बार श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी को पत्र देकर जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने का आग्रह किया गया, दो दिवस के अन्दर समस्या का निदान नहीं होता है तो सभी ग्रामवासी चक्का जाम करने के लिये मजबूर होगे।