ब्रेकिंग न्यूज़

मनेंद्रगढ़ शहर में गधा के काटने से पांच लोग हुए घायल जानकारी मिलते ही पकड़ने की गई कार्यवाही

सबसे पहले शेयर करें

स्लग:- मनेंद्रगढ़ शहर में गधा के काटने से पांच लोग हुए घायल जानकारी मिलते ही पकड़ने की गई कार्यवाही

रिपोर्टर:-गोपाल रैकवार
लोकेशन:-कोरिया/ मनेंद्रगढ़


एंकर:- मनेंद्रगढ़ शहर स्थित आमाखेरवा मोहल्ले में एक गधा पागल हो गया और मोहल्ले में आने जाने वालों को अपना निशाना बनाने लगा। गधा लोगों को काटकर घायल करने के साथ राहगीरों को काटने के लिए दौड़ने लगा। इस पर मोहल्लेवासियों ने पार्षद पप्पू हुसैन को फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दी पार्षद ने सफाई विभाग प्रभारी विजय मिश्रा को फोन के माध्यम से सम्पर्क कर जानकारी दी गई जिस पर विजय मिश्रा ने अपने सफाई कर्मचारियों को लेजाकर काफी मशक्कत करने के बाद गधे को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया गया।

आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ में एक गधा पूरे शहर में घूम घूम कर लोगों को काट रहा था। शासकीय मूल्य दुकान संचालक अपनी दुकान बंद करके आ रहा था तभी पीछे से गधा आया और उसकी पीठ में काट लिया और पकड़ कर गिराने की कोशिश कर रहा था उसने जोर से आवाज दिया तो लोग उसके पीछे दौड़े और लकड़ी से मारकर उस दुकान संचालज को छुड़ाया। राहगीरों को अपना शिकार बना दिया। यहां दो-चार लोगों ने उसे घेरा तो वो उन्हें भी काटने के लिए दौड़ पड़ा। इसके बाद कुछ लोग लकडिय़ां लेकर आए और उसे पीटा, लेकिन काबू में नहीं आया। तो गोलों ने फोन कर सम्बंधित पार्षद को दी जानकारी जिससे कुछ देर बाद सफाई विभाग के द्वारा पकड़ने का कार्य किया गया।
शहर में गधा लोगों को काट रहा था जिसकी जानकरी वार्ड पार्षद पप्पू हुसैन ने सफाई विभाग प्रभारी विजय मिश्रा को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया।जिस पर विजय मिश्रा ने टीम को लेकर गधा की खोज कंरने निकले खोजते हुए नेशनल हाइवे सर्कस ग्राउंड के पास चरते हुए दिखाई दिया जिसको घेरा बन्दी कर कर्मचारियों के द्वारा गधा पकडने की कार्यवाही की गई इस कार्यवाही में सफाई विभाग प्रभारी विजय मिश्रा, मनताज अहमद,धीरज कौंशिक,सन्तोष श्रीवास्तव सफाई कर्मचारी विभाग टीम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *