डिंडोरी | विद्या भारती महाकौशल प्रांत जबलपुर के निर्देशन में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी के आचार्य, भैया ,बहन, अभिभावक , समिति पदाधिकारी एवं जन सामान्य के द्वारा कल दिनांक 11 मई 2021 को प्रातः 8.30 बजे से अपने घरों पर 11 बार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें सभी लोग अपने अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर कोरोना काल में फैले इस महामारी से स्वस्थ होने की मंगल कामना करेंगे। संकट मोचन श्री हनुमान जी का चालीसा पाठ कर जीवन में आने वाले सभी कष्टों और संकटों को हरने के लिए प्रार्थना एवं विनती की जाएगी। साथ ही ग्राम में निवास करने वाले ग्रामीण जनों, जनप्रतिनिधियों ,साधु संत ,एवं धर्म प्रचारको से आग्रह किया गया है कि वह भी अपने अपने घरों , ग्रामों में रहकर हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने ग्राम, नगर, घर, परिवार को स्वस्थ रखने एवं महामारी से निपटने के लिए श्री हनुमान जी से विनती कर मंगल कामना करें।