ब्रेकिंग न्यूज़

12 जुआड़ियों को जुआ खेलते जीपीएम पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा 32050 रुपये किये जप्त:-

सबसे पहले शेयर करें

ब्यूरो रिपोर्ट योगेन्द्र मणि वर्मा

घने जंगल के बीच चल रहा था 52 परी का खेल

12 जुआरी जुआ खेलते पुलिस की पकड़ में

12 मोटर साईकिल, ताश, व नगद 32050 रुपये जप्त, जीपीएम पुलिस की कार्यवाही

थाना प्रभारी मरवाही को मुखबीर से सूचना मिली कि दरमोहली- निमधा के जंगल अंदर जुआरियांन जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मरवाही नरेन्द्र सिंह एवं स्टाफ व रक्षित केंद्र की टीम बना कर मौके पर रेड किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर 1 जिलाजीत पिता बब्बू कुर्मी निवासी भट्टा टोला गौरेला 2 केशव साहू पिता तेजाराम साहू बिलासपुर तिलक नगर 3 वंश गोपाल पिता धनीराम राठौर निवासी धनगंवा जैतहरी 4 मुकेश कुमार पनिका पिता गणेश प्रसाद निवासी वेंकटनगर 5 साबिर अली पिता जलील अली गुरुकुल 6 मनोज कुमार यादव पिता स्वर्गीय गणेश प्रसाद यादव गिरवर 7 वंश लाल चक्रधारी पिता लल्लू चक्रधारी गोरखपुर 8 प्रकाश साहू पिता दुलार साहू बचरवार 9 दिनेश गुप्ता पिता कल्लू गुप्ता जैतहरी 10 नंदू राठौर पिता केशव राठौर निवासी गिरवर 11 मोहम्मद जुबेर पिता स्वर्गीय मोहम्मद यूनुस सरस्वती नगर गौरेला 12 विक्रम राठौर पिता गेंद राम राठौर निवासी गिरवर
पकड़ाए।

जुआरियों के पास व फड़ से 32050 रुपये व फड़ के पास से 12 मोटरसाइकिल भी जप्त किया जाकर थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 104/21 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जुआं फड़ के पास से जप्त किये गए वाहनों के मालिकों के सम्बंध RTO से जानकारी ली जा जाकर वाहनों की उपस्थिति बावत वाहन मालिकों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक डालू राम मराबी, इंद्रपाल आर्मो, नारद जगत, संतोष परस्ते एवं रक्षित केंद्र से प्रधान पवन सिंह, आरक्षक अनिल तिवारी, जगदेव मरावी आदि की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *