रिपोर्टर-अरमान रज़ा सरगुजा
गुड्स कैरियर योजना के तहत हितग्राहियों को मिला टै्रक्टर एवं टाटा एस
सीतापुर-छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव के प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता के द्वारा जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति अम्बिकापुर के द्वारा गुड्स केरियर योजना के तहत जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत बकालो निवासी हितग्राही श्री राकेश सिंह को टाटा एस गुड्स केरियर वाहन की चाबी 11 जुलाई को सौंपी गई।
इसी प्रकार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत के प्रतिनिधि श्री तिलक बेहरा के द्वारा टै्रक्टर ट्राली योजना के तहत सीतापुर जनपद के ग्राम गेरसा निवासी हितग्राही श्री दिलचंद नागवंशी को 12 जुलाई को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गई।
माल वाहक वाहन मिलने से हितग्राहियों से कहा कि योजना का लाभ लेकर अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेंगे और परिवार का भरण पोषण करेंगे तथा नियमानुसार निर्धारित ऋण किश्त विभाग को अदा करेंगे।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. तिग्गा ने बताया कि विŸाय वर्ष 2021 हेतु राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली की टै्रक्टर ट्राली योजना इकाई लागत 9 लाख 8 हजार की योजना में ऋण स्वीकृति अनुसार महेन्द्रा कंपनी का टै्रक्टर तथा गुड्स केरियर योजना इकाई लागत 6 लाख 62 हजार रूपए की योजना में ऋण स्वीकृति अनुसार दोनों हितग्राहियों को वाहन प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्रीकांत झा, श्रीमती मंजूषी कच्छप सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।