रितेश गुप्ता कोरबा
SDM की समीक्षा बैठक.. कटघोरा व पाली अनुविभाग के सभी विभागीय अफसर हुए शामिल.. कोविड उन्मूलन के साथ शासकीय योजनाओं के क्रियान्यवन की ली जानकारी.. आरबीसी 6-4 प्रकरणों को प्राथमिकता देने के निर्देश.
कोरबा/कटघोरा ::-जिला कलेक्टर व दण्डाधिकारी के निर्देशों के परिपालन में बुधवार को कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने कटघोरा राजस्व कार्यालय स्थित सभागार में अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए शासकीय कार्यो की समीक्षा की और जानकारी एकत्र किया. उक्त बैठक में कटघोरा व पाली अनुविभाग के समस्त विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे. सभी से बिंदुवार चर्चा करते हुए विभिन्न विकास परियोजनाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं, कोविड उन्मूलन से सम्बंधित कार्य, राजस्व मामले, भू अर्जन सम्बन्धित कार्य व अन्य बुनियादी विषयो पर चर्चा करते हुए उनसे फीडबैक लिया. श्रीमती तिवारी ने सभी अफसरों को समयसीमा के भीतर कार्यो को पूर्ण करते हुए पुनः रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. इसी तरह कोरोना के संभावित तीसरे लहर की आशंकाओं को देखते हुए उन्होंने क्षेत्र में लागू प्रतिबंधों को कडाई से लागू करने, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगो के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए.
आरबीसी 6-4 प्रकरणों को दी जाए प्राथमिकता. टीएल बैठक के निर्देशों पर हो अमल.
जिला कलेक्टर व दंडाधिकारी के आरबीसी 6-4 प्रकरणों से सम्बंधित निर्देशो को प्राथमिकता देते हुए प्राप्त आवेदनों को समय सीमा के भीतर जल्द ही निराकृत करने का निर्देश एसडीएम द्वारा राजस्व अधिकारियों को दिए गए. इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर के अगुवाई में होने वाली समयसीमा की बैठकों में दिए गए निर्देशों को अमल में लाया जाए. विभागीय कामकाज में ढिलाई ना बरती जाए. साथ ही टाइम लिमिट को ध्यान में रखते हुए शासकीय योजनाओं व कार्यो को सम्पादित किया जाए.
भू-अर्जन सम्बन्धित प्रतिवेदन जल्द भेजे जाने के निर्देश.
राजस्व अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी ने कुछेक अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें अपने विभागीय कार्य मे तेजी लाने को कहा. इसके अतिरिक्त श्रीमती तिवारी ने क्षेत्र के तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि भू अर्जन अथवा मुआवजा सम्बंधित लंबित प्रकरणों के प्रतिवेदन तत्काल प्रेषित कर ताकि समयसीमा में उन मामलों का निराकरण किया जा सके. सूर्यकिरण तिवारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए किसानों को खाद व बीज की उपलब्धता, कृषि कार्य मे सामने आ रहे कठिनाइयों को दूर करने व विकासोन्मुखी योजनाओं से किसानों को जोड़ने के भी निर्देश दिए है.
एसडीएम कटघोरा के अगुवाई में आहूत उक्त समीक्षा बैठक में कटघोरा व पाली तहसीलदार सोनित मेरिया, पंचराम सलामे, दीपका नायब तहसीलदार शशिभूषण सोनी, हरदीबाजार नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, लक्ष्मीकांत कोरी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, शनि पैकरा उपस्थित रहे, इनके अतिरिक कटघोरा जनपद सीईओ एचएन खूँटेल, पाली जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्हीके राठौर, कटघोरा नगरपालिका निगम के सीएमओ, छुरी नपं सीएमओ, शिक्षा व चिकित्सा अधिकारी समेत दोनों ही ही अनुविभाग के सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे.!