रितेश गुप्ता/कोरबा
पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक
कोरबा ::- कोरबा जिले के कप्तान श्री भोज राम पटेल के द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी,पुसके प्रभारी की अपराध समीक्षा मीटिंग ली गयी। मीटिंग के दौरान निम्न निर्देश जारी किए गए हैं :-
जिले के सभी थाना, चौकी, पुसके प्रभारी को जुआ, सट्टा, कोयला, कबाड़ अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी करनेवालों पर कड़ी कार्यवाही ,अपराध, मर्ग, शिकायत का तत्काल निराकरण
बिट सिस्टम को मजबूत करने ,विसिबल पोलिसिंग, अप्रिय घटना, दुर्घटना होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर वैधानिक कार्यवाही ,शिकायत, रिपोर्ट प्राप्त होने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही,आम जनता में पुलिस के प्रति विस्वास, अपराधियों में ख़ौफ़ ,
शासन के अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करना ,घटना, दुर्घटना होने पर शासन की ओर से दी जाने वाली मुआवजा दिलाने में सक्रिय सहयोग करना , अन्य निर्देश दिए गए !!
अपराध समीक्षा बैठक जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में ली गयी। जिसमे जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए गए है। साथ ही एसपी ने महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए तत्काल न्याय दिलाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, डी एस पी श्री राम गोपाल करियारे, श्री खोमन सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, समस्त थाना, चौकी, पुसके प्रभारी उपस्थित रहे।