नकली पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वालों को भेजा गया जेल
स्थान -बलरामपुर
संवाददाता-मुकेश कुमार सिंह
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत अवैध वसूली करने वाले आरोपियों को जेल भेजा गया आरोपी नकली पुलिस बनकर दुकानदारों से अवैध वसूली करते थे इसकी सूचना जामवंतपुर के निवासी अजय पासवान पिता लक्ष्मण पासवान ने पुलिस को दी
अजय पासवान ने पुलिस को बताया कि दो व्यक्ति उसके दुकान में आए थे और बोले कि हम लोग क्राइम ब्रांच से हैं तुम अपना दुकान अवैध रूप से संचालित कर रहे हो अपने दुकान का लाइसेंस दिखाओ और पैसे की मांग कर रहे थे
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी अब्दुल सत्तार अंसारी पिता मोहम्मद रमजान अंसारी उम्र 30 वर्ष और सूरज प्रसाद सोनी पिता सुनील प्रसाद सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी विजय नगर को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है