संवादाता देवव्रत राज
जिला बलरामपुर
*जिला बलरामपुर के त्रिशूली गांव में मृत्यु भोज कार्यक्रम में पण्डो समाज के सभी पदाधिकारी हुए शामिल, कई समस्याओं को लेकर हुई चर्चा , 69 मनोनीत पदाधिकारियों को समाज हित में सौंपी गई जिम्मेदारी*
*बलरामपुर:* बलरामपुर जिले के त्रिशूली गांव में दिनांक – 10-07-2021 दिन शनिवार को कुल्लू पण्डो बैगा के यहां मृतक भोज कार्यक्रम में उपस्थित सभी जिलों एवं ब्लॉकों से पण्डो समाज के लोगों के साथ विभिन्न पण्डो समाज के समाजिक समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रूप से है । पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों का निरंतर अनेक प्रकार से प्रताड़ित करने एवं इनके साथ मारपीट करने जैसे मामले सामने आते रहे हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के लोग बहुत भोले-भाले एवं अनभिज्ञ अशिक्षित होते हैं इस लिए इनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है इस प्रकार के मामले ज़्यादातर जिला बलरामपुर से शिकायत आते रहते हैं । इस लिए इन सभी मामलों को मद्देनजर रखते हुए सबसे पहले जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में पंडो समाज का जिला एवं ब्लॉक स्तर में पण्डो समाज के जागरूक लोगों को पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
*गांव में निवासरत पण्डो परिवारों को सभी प्रकार सहयोग के लिए संगठन का विस्तार, अब नहीं होंगे अत्याचार*
छत्तीसगढ पण्डो जनजाति समाज कल्याण समिति प्रान्तीय कार्यालय राष्टपति भवन -पण्डोनगर ,जिला – सूरजपुर (छत्तीसगढ़) , जिला-बलरामपुर , विकास खण्ड रामचंद्रपुर , बलरामपुर, वाड्रफनगर ब्लॉक का पण्डो जनजाति समाज कल्याण कार्यकारिणी समिति गठित किया गया जिससे पण्डो समाज के समस्त समस्याओं को शासन-प्रशासन तक अवगत करा सके तथा शासकीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त करा सके, एवं सामाजिक न्यायिक सहयोग करने हेतु 69 सक्रिय पण्डो समाज के लोगो को पदाधिकारी अधिकृत किया गया है । नवमनोनित पण्डो समाज के पदाधिकारी गण व्यक्तिगत लाभ को त्यागकर पण्डो समाज के सामाजिक हीत मे अपने सामाजिक पदो का उपयोग करेगे और बलरामपुर जिले के सभी ब्लॉकों में निवासरत अनभिज्ञ पण्डो परिवारों को जागरूक करने का काम करेंगे उनके सभी प्रकार के कठिनाइयों में सहयोग करने का प्रयासरत रहेंगे इसके संवैधानिक अधिकार न्याय दिलाने में मदद करेंगे नवनिर्मित पदाधिकारियों द्वारा सभी पण्डो परिवारों को आवश्यकता अनुसार सहयोग करेंगे और इनके परिस्थितियों के बारे में प्रदेश स्तर के वरिष्ठ समाज के पदाधिकारियों को अवगत कराने का काम करेंगे ताकि पण्डो समाज निर्भिक होकर सर्व समाज के भांति जीवनयापन कर सके । नवनिर्मित पदाधिकारियों द्वारा अनभिज्ञ पण्डो परिवारों को सरकारी कार्यालयों में जरूरत पड़ने पर साथ में जाकर उन सभी जरूरतमंदों को निशुल्क रुप से सहयोग करेंगे और अनभिज्ञ पण्डो परिवारों को ग़लत क्या है ?
अच्छा क्या है ? इन सभी के बारे में जागरूक करने का काम किया जायेगा अनभिज्ञ परिवारों को हमेशा संवैधानिक रूप से चलते हुए अपना हक अधिकार लेने हेतु जागरूक कर प्रेरित किया जायेगा ।
*पण्डो समाज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के अनुशंसा से 69 जागरूक पण्डो समाज के लोगों को अनेक समाजिक पदों के लिए अधिकृत किया गया*
विनोद कुमार पण्डो प्रदेश अध्यक्ष,देवचंद राम पण्डो प्रदेश सचिव , उदय कुमार पण्डो प्रदेश सह सचिव , पण्डो समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनुशंसा से 69 जागरूक पण्डो समाज के लोगों को अधिकृत कर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज क्षेत्रों में अनभिज्ञ समाज के हित में काम करने के लिए कार्यकारिणी तैयार किया गया है ।
*69 पण्डो समाज के नये लोगों को सौंपी गई जिम्मेदारी, बलरामपुर जिले में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर नई कार्यकारिणी गठन*
*सरंक्षक गण-* रामनाथ पण्डो पूर्व जिला सदस्य एवं पूर्व सरपंच , वासुदेव पण्डो तेंदुपता प्रबंधक, लालबिहारी पण्डो,रामप्रसाद पण्डो, रामविचार पण्डो,श्यामलाल पण्डो, उदय नारायण पण्डो ग्राम पंचायत चुनापाथर, उदय पण्डो ग्राम पंचायत डूगरू, राष्ट्रपति पण्डो, राष्ट्रपति पण्डो ताव, अर्जुन पण्डो, हसनाथ पण्डो, बैजनाथ पण्डो,विचेतर पण्डो, गोपाल पण्डो, रामशरण पण्डो, सीताराम पण्डो, बंधु पण्डो डूगरू, विश्वनाथ पण्डो *प्रवक्ता गण-* मोतीलाल पण्डो मुख्य प्रवक्ता पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत डूगरू, विजय पण्डो प्रवक्ता, महिपाल पण्डो सह प्रवक्ता, रामनरेश पण्डो सह प्रवक्ता
*न्यायिक सलाहकार गण-* बंधु पण्डो , सूर्यप्रकाश पण्डो,रामनरायण पण्डो सह न्यायिक सलाहकार,
नंदकेश्वर पण्डो जिलाध्यक्ष , रामबिलास पण्डो जिला सचिव, दिनेश पण्डो जिला सह सचिव,
*जिला उपाध्यक्ष गण-* राजेन्द्र पण्डो, रामप्यारे पण्डो, तिलकधारी राम पण्डो ,बसंत पण्डो, देवनारायण पण्डो ,छोटेलाल पण्डो, शिवनाथ पण्डो संगठन मंत्री , सूरज देव पण्डो मिडिया प्रभारी, संजय कुमार पण्डो मिडिया प्रभारी, देवनाथ पण्डो सह मिडिया प्रभारी, अशोक पण्डो जिला कोषाध्यक्ष, मनोज पण्डो उप कोषाध्यक्ष ,
*रामचंद्रपुर ब्लॉक कार्यकारिणी पण्डो जनजाति समाज*
लल्लू पण्डो ब्लाॅक अध्यक्ष रामचंद्र पुर ब्लॉक, रामसेवक पण्डो ब्लाॅक उपाध्यक्, धर्मदेव पण्डो ब्लॉक उपाध्यक्ष, महावीर पण्डो ब्लॉक कोषाध्यक्ष, मुकेश पण्डो ,ब्लॉक उप कोषाध्यक,अनरजीत पण्डो ब्लॉक मिडिया प्रभारी, देवराज पण्डो ब्लाॅक मिडिया प्रभारी,राजेन्द्र पण्डो ब्लॉक सह मिडिया प्रभारी, संजय पण्डो ब्लॉक न्यायिक सलाह कार, राजेश्वर पण्डो ब्लॉक सह न्यायिक सलाह कार, हिरालाल पण्डो ब्लॉक सचिव, रामचन्द्र पण्डो
ब्लॉक सह सचिव, विजय पण्डो ब्लाॅक सह सचिव,
*बलरामपुर ब्लाॅक कार्यकारिणी पण्डो समाज*
गोपाल पण्डो ब्लॉक अध्यक्ष,भुनेश्वर पण्डो ब्लाॅक उपाध्यक्ष, बैजनाथ पण्डो ब्लॉक सचिव, अमित पण्डो ब्लॉक सह सचिव, रोहित पण्डो ब्लाॅक मिडिया प्रभारी, विनोद पण्डो
ब्लाॅक सह मिडिया प्रभारी, रामेश्वर पण्डो ब्लाॅक कोषाध्यक्ष,प्रकाश पण्डो ब्लॉक उप कोषाध्यक्ष
*वाड्रफनगर ब्लॉक कार्यकारिणी पण्डो समाज*
भोला प्रसाद पण्डो ब्लॉक अध्यक्ष, रामकुमार पण्डो ब्लाॅक उपाध्यक्ष, रामभवन पण्डो ब्लॉक सचिव, सोमारू पण्डो ब्लॉक सह सचिव, हिरालाल पण्डो ब्लॉक कोषाध्यक्ष, सुनिल पण्डो ब्लॉक उप कोषाध्यक्ष, रामगरीब पण्डो
ब्लाॅक मिडिया प्रभारी, विश्वनाथ पण्डो ब्लॉक सह मिडिया प्रभारी, रामसकल पण्डो ब्लॉक न्यायिक सलाहकार,अशोक पण्डो
ब्लाॅक सह न्यायिक सलाहकार कुल 69 पण्डो समाज के लोगों को बलरामपुर जिले के सभी पण्डो निवासरत ब्लॉकों में सर्वसम्मति से पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
*मृत्यु भोज कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कई बातें बताई गई, जागरूकता पूर्ण सरकारी योजनाओं को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया*
*-* वैश्विक महामारी कोरोना बिमारी से बचने हेतु उचित सुझाव मास्क लगाना, हाथ धोना, उचित दूरी बनाए रखना साथ ही साथ कोरोना टीकाकरण लगवाने की सलाह दी गई। कोरोना टीकाकरण के गलत अफवाहों को लेकर जागरूक किया गया।
*-* उपस्थित समाज के लोगों को शासकीय चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाने के लिए बताया गया जिसमें आधार कार्ड, राशनकार्ड कार्ड साथ लेकर अस्पताल जाते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाकर निशुल्क इलाज के लिए बनाया गया।
*-* बीमार पड़ने पर गांव के झोलाछाप डॉक्टर से इलाज नहीं कराने को कहा गया साथ ही शासकीय अस्पतालों में चिकित्सक के परामर्श से इलाज कराने के लिए बताया गया।
*-* सांप काटने,भालू काटने पर आकाशीय बिजली गिरने से पीड़ित व्यक्ति को बिना समय गंवाए सरकारी अस्पतालों ईलाज कराने के लिए जागरूक किया गया।
*-*झाड़-फूंक, जादू – टोना एवं अंधविश्वास के झांसे में न आकर अपना ईलाज सरकारी अस्पताल में कराने को बताया गया*-*
पण्डो जाति के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर गहन विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में कलेक्टर, विधायक, मंत्री, महामहिम राज्यपाल महोदया, मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही गई ।
*-*शासन के समस्त कल्याणकारी योजनाओं को जागरूकता पूर्ण लाभ लेने हेतु बताया गया*-*
पण्डो समाज के लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि कुछ भी अप्रिय घटना होने पर ग्राम के सरपंच, समाज के पदाधिकारियों एवं संबंधित थाना सहित कानूनी कार्रवाई हेतु जानकारी देना चाहिए।
उक्त मृत्यु भोज कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पण्डो जनजाति समाज कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव देवचंद राम पण्डो, सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रांताध्यक्ष एवं प्रदेश सह सचिव उदय कुमार पण्डो, संरक्षक राजाराम पण्डो , प्रदेश सह सचिव रामराज पण्डो, राजेन्द्र पण्डो , सूर्यप्रकाश पण्डो , रामनाथ पण्डो पूर्व जिला सदस्य एवं पूर्व सरपंच, वासुदेव पण्डो तेंदुपता प्रबंधक, लाल बिहारी पण्डो, रामप्रसाद पण्डो, नंदेश्वर पण्डो सरपंच, रामप्यारे पण्डो बीडीसी, तिलक धारी पण्डो, रामचंद्र पण्डो,रामसेवक पण्डो, दिनेश पण्डो, हिलाल पण्डो, रामबिलास पण्डो, मोतीलाल पण्डो पूर्व सरपंच, बंधु पण्डो, गोपाल पण्डो, रामभवन पण्डो,भोला प्रसाद पण्डो , विजय पण्डो, राजकुमार पण्डो, श्यामलाल पण्डो, छोटेलाल पण्डो , उदय पण्डो डूगरू इत्यादि एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।
तत्पश्चात प्रदेश सचिव देवचंद राम पण्डो के मुखारविंद से चर्चा समापन की घोषणा की गई ।