संवादाता देवव्रत राय
जिला बलरामपुर
*झिलमिली भैयाथान थाना प्रभारी के द्वारा सर्व आदिवासी जिला पदाधिकारी को अपने जूती में नांक रगड़वाने की धमकी अश्लील गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप*
बलरामपुर :
सर्व आदिवासी समाज सुरजपुर ज़िला अध्यक्ष मोतीलाल पैकरा को अश्लील गाली-गलौज करने के साथ-साथ अपनी जुत्ती में नाक रगवाड़ने की धमकी दे रहीं हैं चित्रलेखा साहू झिलमिली भैयाथान के थाना प्रभारी । जिलाध्यक्ष के द्वारा लिखित शिकायत थाना प्रभारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से कानूनी कार्रवाई की मांग किया गया है। झिलमिली भैयाथान थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है जिसमें आवेदक द्वारा थाना प्रभारी में आरोप लगाया है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्ती एवं कानूनी कार्रवाई के लिए बोला गया था तभी थाना प्रभारी आवेदक में ही नाराज़ हो गई और आवेदक को ही दोषी ठहराते हुए थाना लेजाने की आदेश दे दिए। इतना ही नहीं आदिवासी पदाधिकारी को अश्लील गाली-गलौज करने के साथ अपने जुती में नांक रगड़वाने की धमकी भी दे डाली । आवेदक का आरोप है कि थाना प्रभारी जिन अपराधियों के प्रति कानूनी कार्रवाई किया जाना था उन्हें छोड़ दिया गया है और निर्दोष आदिवासी पदाधिकारियों को बदलें की भावना से वर्दी का खौफ बनाकर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग
जिलाध्यक्ष मोतीलाल पैकरा एवं जिला सचिव विजय मरपची के द्वारा बताया गया है कि दो लोगों को हाथ तोड़ के अपाहिज़ कर दिया गया है जिसमें एक सरकारी कर्मचारी है एक गांव के पारंपरिक बइगा पुजारी है और एक गांव समाज के मुखिया को मौत के घाट उतार दिया उस पर कार्यवाही नही करके ऊपर से समाज के जिला अध्यक्ष को अपनी जुत्ती में नाक रगवाड़ने की धमकी दिया गया है समाज आप से न्याय की उम्मीद करता है लेक़िन आपकी मानसिकता न्याय संगत नही है
इसका विरोध पूरा सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ करेगा और
ऐसे अधिकारी - कर्मचारियों की आवश्यकता नही है अनुसूचित क्षेत्र में इसका घोर विरोध किया जायेगा अन्याय के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज वृहद आंदोलन करेगा और शासन- प्रशासन के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के किसी प्रकार का मनमानी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं चलेगा इस प्रकार के अत्याचारों में अंकुश लगाने के लिए आदिवासी संगठन रोड़ पर आने की चेतावनी दिए हैं। अब देखना है कि दबंग थाना प्रभारी के ऊपर क्या कार्रवाई होता है ।
सर्व आदिवासी - युवा प्रभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय कुमार पण्डो ने कहा है कि इस प्रकार थाना प्रभारी के द्वारा आदिवासी पदाधिकारियों पर अश्लील व्यावहार असोभनीय है अनभिज्ञ आदिवासी समाज के नेतृत्व करने वाले पदाधिकारियों के साथ अगर ऐसा व्यावहार किया जा रहा है तो आम जनता के साथ कुछ भी अत्याचार हो सकता है ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए जिससे अफसरों की तानासाही पर अंकुश लग सके।