उमरिया

राशन दुकानों में उमड़ने वाली भीड़ परोस रही कोरोना

सबसे पहले शेयर करें

राशन दुकानों में उमड़ने वाली भीड़ परोस रही कोरोना

पोंडिया,उमरिया।

महामारी बन चुकी कोरोना संक्रमण को मात देने प्रशासन ने जिले में 15 मई तक भीड़भाड़ न करने के आदेश दिए है। इस लाकडाउन के कारण गरीब परिवार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं, जिसे देखते हुए राज्य सरकार मई-जून दो माह का राशन दे रही है। इसे लेने राशन दुकानों में हितग्राहियों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को नियंत्रित करने राशन दुकानों में शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं कराया जा रहा है। यही नहीं दुकानों के बाहर मार्किग तक नहीं की गई है। जहां की गईं वहां पांलन नहीं करवा पा रहे । इसके चलते दुकानों में भी भीड़ जमा हो रही है। इस भीड़ में लोग लापरवाही भी कर रहे है। हितग्राहियों की यही लापरवाही चावल लेने की आड़ में राशन दुकानों पर कोरोना का संक्रमण परोस रही है।


मामला है जिले के मानपुर अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान का जहा आसपास क्षेत्र से आए ग्राहकों की भीड़ राज्य शासन द्वारा मुफ्त में दे जाने वाली राशन को लेने पहुंची. राशन लेने की जद्दोजहद इतनी कि जिस को रोना महामारी के चलते ग्राहकों को राशन दिया जा रहा है उसी की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही है।

राशन विक्रेता खुद सचेत नहीं।

जानकारी के अनुसार और मिली फुटेज और वीडियो यह साबित कर रही है कि राशन विक्रेता मनोज कुमार खुद नियमों को ताक में रखकर बगैर मास्क के राशन वितरित कर रहे हैं।

 सफेद गोले की अहमियत गायब

दरअसल पिछले साल जब से कोरोना अपनी शुरुआती चरण में था तब दुकानदारों को निर्देश दिए गए थे कि दुकान में आ रहे ग्राहकों के लिए 2 गज की दूरी पर गोला बनाएं और उसी पर खड़े या बैठने के लिए कहें ताकि समाज दूरी का पालन करवाया जा सके। उचित मूल्य की दुकान पुड़िया में गोली तो बना दिया गए लेकिन शायद लोगों को पालन करवाना दुकानदार भूल गए। साफ देखा जा सकता है कि ग्राहक अपनी मर्जी से अलग-थलग बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *