डिंडौरी

देररात दीवार में सेंध लगाकर लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े बदमाश

सबसे पहले शेयर करें

शहपुरा के बरौदा गांव स्थित मकान में बीती देररात दीवार में सेंध लगाकर लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े बदमाश, शहपुरा पुलिस ने दर्ज किया मामला

जिला डिंडोरी/शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बरौदा में हाईवे किनारे स्थित मकान की दीवार में रविवार देररात अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक आशीष धर बड़गैंया की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को शहपुरा टीआई इंस्पेक्टर अखलेश दाहिया ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से घटना की जांच की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने मकान की दीवार खोदकर घर में प्रवेश किया और आलमारी में रखे लाखों के जेवरात सहित नकदी, बर्तन, कपड़े आदि उड़ा लिए। चोरी गई सोने व चांदी के जेवर, 50 हजार रुपया बर्तन, कंबल व कपड़े, टीवी आदि शामिल हैं शहपुरा टीआई अखलेश दाहिया ने बताया कि पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। घटना से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर कार्यवाही करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *