स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वछता की वास्तविकता
उमरिया,कौड़िया – 10.05.2021 :
केंद्र सरकार ने 02 अक्टूबर 2014 से स्वच्छ भारत योजना शुरू की थी जिसके अनुसार 2019 तक देश 99 फीसदी ODF बन चुका है.
वाकया है जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कौड़िया – 22 का जो निर्मल ग्राम घोषित है. लेकिन गांव की निर्मलता और स्वच्छता कचड़े से भरी नालियां खुद ब खुद बया करती हैं. मुहल्ले की बस्तियों से लेकर कमोवेश पूरे गाँव मे ही नालियां कचड़े से बजबजा रही हैं. घरों से निष्कासित होने वाला दूषित जल, बरसात का पानी नालियों की जगह सड़को पर बह रहा है. जिससे राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार प्रांगण से लेकर मुख्य सड़क तक पानी बह रहा है.
वहीं बाजार प्रागण के पास ही निर्मित शासकीय कन्या हाई स्कूल, और शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय के सामने खुली नालियो का पानी सड़क पर बह रहा है.
वहीं गाँव के सरपंच और सचिव से इस विषय मे विरोधाभासी प्रतिक्रिया मिली. जहां सचिव का कहना था कि नालियां नियमित साफ होती हैं वहीं सरपंच का मानना है कि सफाई लम्बे समय से साफ नहीं हुई है, और मैं इसकी उचित व्यवस्था जल्द से जल्द करूँगा.
इनका कहना है –
“नालियों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है बरसात होने के कारण नालियों की स्थिति और भी बद्दतर हो गई है, मैं जल्द ही नालियों के सफाई की व्यवस्था करता हूँ.” – बबलू कोल (सरपंच कौड़िया – 22)
“नालियां नियमित साफ होती रहती हैं, अगर नियमित सफाई नहीं होती तो कचरे का ढेर लग गया होता,” – भीमसेन गुप्ता (सचिव कौड़िया – 22)