शहडोल

मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा संगठन का 12 जुलाई को सामूहिक अवकाश

सबसे पहले शेयर करें

शहडोल जिले के मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा संगठन 12 जुलाई को रहेगा सामूहिक अवकाश

शहडोल।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा संगठन के प्रांतीय आवाहन पर शहडोल जिले के ग्रामीण विकास विभाग के 12 संगठनों के कर्मचारी एवं पदाधिकारी 12 जुलाई 2021 को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहकर जनपद मुख्यालय में अनु विभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला मुख्यालय में कलेक्टर शहडोल को मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री तथा प्रमुख सचिव के नाम से विभाग के कार्यों में अत्यधिक दबाव के कारण दो अधिकारियों द्वारा किए गए आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने एवं संगठन के जायज मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया जावेगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जनपद सीईओ संघ के जिला अध्यक्ष एमपी पटेल मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष बाल्मीकि त्रिपाठी ने बताया है की 12 संगठनों के जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिले के समस्त कर्मचारी ब्लॉक एवं जिला स्तर पर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर 12 जुलाई को समय 12:30 बजे समस्त कामों को बंद कर लॉकडाउन की तरह ज्ञापन सौंपा जाएगा जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपने हेतु मध्य प्रदेश रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, पंचायत समन्वय अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सीके मिश्रा, मनरेगा संविदा संघ के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा, स्वच्छता मिशन संघ के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ जी, जूनियर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक मरावी, एन आर एल एम कर्मचारी अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह जिला स्तरीय ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे तथा संयुक्त मोर्चा संगठन के अनार्थिक मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे यदि 7 दिवस के अंदर ज्ञापन के संबंध में कोई सुनवाई शासन प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है तो 19 जुलाई से ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त मोर्चा संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल काम बंद कलम बंद की तर्ज से प्रारंभ करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *