अनुदेशकों व शिक्षार्थियों के शत प्रतिशत फोटो अपलोड दो दिन के अंदर करे पूर्ण :- जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने दिए निर्देश
संवाददाता पुष्पा गुप्ता
कोरिया / सोनहत : – पढ़ना लिखना अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता व विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत अनुदेशकों व शिक्षार्थियों को साक्षरता के कौशल सीख ले ईस हेतु मोहल्ला साक्षरता कक्षाओं का प्रत्येक ग्राम प्रभारी नियमित संचालित कर अनुदेशकों को सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया
साँथ ही सतत व नियमित मानिटरिंग के द्वारा साक्षरता कक्षाओ मे नियमित उपस्थित व ज्ञान कौशल क्षमताओं को विकास करने मे सहयोग करने को कहा ।
अनुदेशकों व शिक्षार्थियों के शत प्रतिशत फोटो अपलोड करने हेतु दो दिन के अंदर पूर्ण करना होगा सभी ग्राम प्रभारी द्वारा केंद्र का नियमित मानिटरिंग करते हुए समय पर प्रतिवेदन भेजेंगे ।
बैठक मे सभी संकुल समन्वयक व ग्राम प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे।विकास खंड मे पढ़ना लिखना अभियान साक्षरता मे किये जा रहे कार्य का प्रतिवेदन सोनहत विकासखण्ड परियोजना अधिकारी के.के.गुप्ता के द्वारा प्रस्तुत कर जानकारी दिया गया।