उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट
कार्यकर्ताओं का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नही:प्रभारी मंत्री
प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं से औपचारिक भेंट
उमरिया।जिले नवनियुक्त प्रभारी मंत्री रामकिशोर कंवर(नानो भैया) उमरिया में अपने प्रथम आगमन पर रेलमार्ग से पहुंचे रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुँचकर उनका जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात प्रभारी मंत्री स्थानीय सामुदायिक भवन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलने पहुँचे जहां सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया मंच पर उनका युवा भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय बांधवगढ़ विधानसभा विधायक शिवनारायण एवं सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वागत भाषण में प्रभारी मंत्री का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए उनके संगठन और राष्ट्र के प्रति निष्ठा से संघर्ष करने की बात रखी।इसके बाद प्रभारी मंत्री जी ने समस्त जिला पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष महामंत्री से बारी बारी परिचय लिया।अपने उद्बबोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि संगठन के प्रति आपका ईमानदारी से कार्य करना आपको निश्चित ही ऊंचाइयों में पहुचाता है हमें संगठन के प्रति निष्ठा के साथ साथ उसकी गरिमा का भी ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना है, उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप ईमानदारी से पार्टी और संगठन की मर्यादा में कार्य करें उसके बाद हमारे किस कार्यकर्ता का अपमान कोई कर दे ऐसा किसी कीमत पर होने नही देंगे इसके बाद वह कार्यकर्ताओं से विदा लेकर अपने तय कार्यक्रमो को रवाना हो गए।इस अवसर पर मुख्यरूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश मिश्रा, ज्ञानवती सिंह ,पूर्व भाजपा अध्यक्ष अरविंद बंसल,आशुतोष अग्रवाल,राकेश शर्मा,महामंत्री दीपू छत्तवानी, अर्जुनसिंह सैयाम,अरुण चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह,सुमित गौतम,उषा कोल,सुरेंद्र गौतम,राकेश द्विवेदी,केशव यादव,रानी शुक्ला, प्रदीप शुक्ला,पुष्पा तिवारी,विनय मिश्रा, राजेन्द्र कोल,पंकज तिवारी,सुदामा विश्कर्मा,दिवाकर सिंह,संतोष सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।