डिंडोरी | नगर परिषद डिंडोरी में पदस्थ राजस्व निरीक्षक श्री प्रदीप रजक ने प्रसूता महिला के लिए एक यूनिट रक्तदान किया है। सोशल मीडिया में महिला ऊषा बाई ग्राम हर्रा को O+ (ओ पॉजिटिव) ब्लड की अति आवश्यकता है, का संदेश परिजनों ने भेजा था जिसकी सूचना मिलते ही प्रदीप रजक के द्वारा सुबह ही जिला अस्पताल पहुच कर रक्तदान किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रसूता महिला को ऑपरेशन पूर्व रक्त की अति आवश्यकता थी,परिजनों ने सोशल मीडिया में संदेश लिख कर मदद मांगी थी। परिजनों ने रक्तदान दाता का आभार व्यक्त किया है।