रिपोर्टर:- योगेन्द्र मणि वर्मा
लोकेशन :- गौरेला
अज्ञात शव पतासाजी हेतु गौरेला थाना ने जारी किया इंश्तहार
थाना गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
अज्ञात शव पतासाजी हेतु इंश्तहार
प्रति,
थाना प्रभारी —
मर्ग0क – 48/2। धारा 474 जाफौ
दि0घटना दिनांक – 6.6.202। के
40-5 दिन पूर्व से
घटना का स्थान – ग्राम कारीआम जंगल घाट
थाना गौरेला
जिला गौ0पे0म0 छ0ग0
रिपोर्ट दिनांक -…. 6.7.202। के 9:25 बजे
सूचनाकर्ता – उमेंद सिंह मिंज
पिता शोभाराम मिंज
सा0 जोगीसार गौरेला
थाना गौरेला
नाम मृतक – अज्ञात पुरूष उम्र 35-40 साल
मृतक हुलिया- … कद लगभग 5 फीट १4 इंच,
रंग सांवला, शरीर मे कपड़ा
नहीं है बदन मे नोवा गोल्ड
कंपनी का भूरे रंग का
अंडर वियर पहना है।
विवरण- दिनांक 06.7.202। को सूचक उमेंद सिंह मिंज पिता शोभाराम मिंज उम्र 33 साल
सा0 जोगीसार थाना गौरेला जिला गौ0पे0म0 का मौके मे देहाती मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया
कि ग्राम कारीआम जंगल करीआम बिलासपुर रोड पांचवे नंबर मोड़ दाहिने तरफ नाला मे
एक अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 35-40 वर्ष का है। जो मृत अवस्था मे पड़ा है शरीर मे
कपड़ा नही है, भूरे रंग अंडर वियर नोवा गोल्ड कंपनी का पहना है,उंचाई करीब 5 फिट
। इंच है, सूचना पर मर्ग क 48/202। धारा 474 जाफौ कायम कर जांच पंचनामा मे
लिया गया है कृपया अपने-अपने क्षेत्र मे गुम इंसान या हुलिया के अधार पर मृत पुरूष
के परिजनों का पता तलाश कर मिलने पर थाना गौरेला को सूचित करने का कष्ट करें ।
संपर्क – न
गौरेला धन्य
थाना प्रभारी गौरेला – 94797 93029 थाना प्रभारी
थाना गौरेला
जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही