शहडोल

ब्यौहारी क्षेत्र की कई समस्याओं के मद्देनजर आप अनशन पर

सबसे पहले शेयर करें

@ विनय द्विवेदी की रिपोर्ट

महिला सहित पुरुष बैठे आमरण अनशन पर

जानकारी के बाद नही दी गई सुरक्षा व्यवस्था

ब्यौहारी- ब्लाक की समस्याओ के निराकरण किये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया था, पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष अरूण तिवारी के नेत्रत्व मे तहसील कार्यालय ब्यौहारी को मूलभूत समस्याओ का निराकरण करने के लिये आम आदमी पर्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा अनुविभागीय अधिकरी राजस्व को लिखित रूप से समस्याओ के निराकरण करने कि मांग की गई, पर जब प्रशासन के द्वारा दिये गये पत्र पर किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई तब दो जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना क्रमिक भूख हड़ताल रीवा शहडोल मार्ग के हनुमान मंदिर के सामने प्रारंभ किया गया, धरना लगातार पाँच दिन तक चलता रहा पर समस्या का समाधान नही होता देख सात जुलाई से पार्टी पदाधिकारियों ने आमरण अनशन शुरु कर दिया गया है, बताया जाता है आमरण अनशन पर बैठे अरुण तिवारी ब्लाक अध्यक्ष, बिजेन्द्र सिंह झल्लू ब्लाक संगठन मंत्री, एवं महिला सत्यकला पटेल द्वारा पिछ्ले तीन दिनो से जल ग्रहण कर जनता हित की लड़ाई लड़ी जा रही है, पर मिली जानकारी के अनुसार अब तक प्रशासन की ओर से जिम्मेदार प्रतिनिध इनकी सुध खबर लेने नही पहुँचा और न ही आमरण अनशन पर बैठे लोगो के स्वास्थ्य चेकप के लिये डाक्टर की टीम पहुंची।

ये प्रमुख मांगे-

रीवा से शहडोल राज्य मार्ग की हालत काफी जरजर है जिसकी मरम्मत कार्य करया जाय एवं सड़क का नव निर्माण कार्य कराया जाये। बाणसागर विस्थपित परिवार आर्दश ग्राम न्यू बरौधा मे स्थापित जिसकी मूलभूत
सुविधाओ का निराकरण सुनिश्चित किया जाये । नगर पंचायत ब्यौहारी मे विगत पांच वर्षो मे कराये गये निर्माण कार्यो की न्याइक जाचं कराई जाये। ग्राम पंचायत साखी , रसपुर , नौढ़िया मे सरपंच सचिव द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो की जाचं कमेटी बनकर कराई जाये । ब्यौहारी मे खाटखरीहा तालाब के पास अतिक्रमण को हटाया जाये एवं सफाई कराई जाकर चौपाटी का निर्माण करया जाये। वार्ड क्रमांक 03 के मुक्ति धाम मे भारी अब्यवस्था का शिकार है जिसकी साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था कराई जाये । ब्यौहारी नगर के सभी वार्डो मे स्टीट्र लाइट पानी रोड नाली की व्यवस्था कराई जाये । ब्यौहारी के वार्ड क्रमांक 12 मे आवगमन मे भारी परेसानी का सामना करना पड़ता है जिसके झरफ नदी पर पुल का निर्माण कराया जाये। ब्यौहारी ब्लाक मे हो रहे अबैध रेत के परिवहन पर रोक लगाई जाये। ब्यौहारी ब्लाक मे देशी एवं विदेशी शराब की पैकारी बंद कराई जाये । ब्यौहारी ब्लाक के सभी शासकीय विद्यालयो को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये । नगर के चौराहो तिराहो मे सुलभ शौचालय निर्माण कराया जाये एवं बढ़ी हुई बिजली दर कम कराई जाये। इन 12 सूत्रीय मागो को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,

तीन पार्टी का मिला समर्थन-

आम आदमी पार्टी ब्यौहारी कोषाध्यक्ष मृगेंद्र सिंह गुड्डू के द्वारा बताया गया कि चल रहे धरना प्रदर्शन का बहुजन समाज पार्टी, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, ग्रामीण गणतन्त्र पार्टी के द्वारा समर्थन दिया गया है।

प्रदर्शन मे आम आदमी पार्टी के वीरेन्द् पटेल, छात्रपाल वर्मन, अनिल समदरिया, धर्मेन्द्र पटेल, नीलम गुप्ता, राधा साकेत उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *