मध्यप्रदेश

एमपी बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र 1 सितंबर से दे सकेंगे परीक्षा

सबसे पहले शेयर करें

एमपी बोर्ड 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच 10वीं 12वीं कक्षाओं की विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। जो छात्र जुलाई में जारी होने वाले रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, वह इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। इन छात्रों को सितंबर की विशेष परीक्षा के जरिए अपने मार्क्स सुधारने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा के लिए इन्हें 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर कहा, ‘परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। दिनांक 1 सितम्बर से 25 सितम्बर 2021 के मध्य हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी की विशेष परीक्षाओं का आयोजन मंडल द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगा।’

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायरसेकेण्डरी एवं
हायरसेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 के परीक्षा परिणामों की घोषणा के उपरान्त अपने परीक्षा परिणाम
से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए निम्नानुसार व्यवस्था रहेंगी:-

अ-अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिये दिनांक 01.08.2021 से 10.08.2021 तक ऑनलाईन पंजीयन करना अनिवार्य होगा।

ब-दिनांक 01.09.2021 से 25.09.2021 के मध्य हाईस्कूल, हायरसेकेण्डरी एवं हायरसेकेण्डरी (व्यावसायिक) की विशेष परीक्षाओं का आयोजन मण्डल द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जावेगा। परीक्षा आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम पृथक से जारी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *