संवाददाता:- पुष्पा गुप्ता
स्थान:-बैकुंठपुर
नेहरू युवा केंद्र में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों साक्षात्कार संपन्न हुआ
दिनांक 7/7/2021 एवं 8/7/2021 को नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का साक्षात्कार कलेक्टर श्याम धावडे द्वारा मनोनीत अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार जी के अध्यक्षता में कार्यालय नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया में किया गया। साक्षात्कार की शुरुआत नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया के जिला युवा अधिकारी पवन कुमार ने चयन समिति को साक्षात्कार की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देकर के कोरिया जिले के अंतर्गत विकासखंड क्रमशः भरतपुर, मनेंद्रगढ़ ,खंडगवा का दिनांक 7/7/2021 को संपन्न हुआ एवं दिनांक 8/7/2021 को विकासखंड सोनहत, बैकुंठपुर का साक्षात्कार संपन्न हुआ साक्षात्कार की जानकारी अभी अभ्यर्थियों को पूर्व में ही पत्र, ईमेल व फोन द्वारा दी गई थी साथ ही उन्हें सूचित किया गया था की साक्षात्कार के दिन सभी अभ्यर्थिया अपने मूल दस्तावेज साथ लेकर आएंगे। अभ्यर्थियों के लिए यात्रा व्यय का कोई प्रावधान नहीं था। उन्हें पूर्व में सूचित कर दिया गया था साक्षात्कार की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराने में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रिमी यादव व नेहरू युवा केंद्र के पूर्व कार्यालय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजीव साहू , साधना सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।