डिंडौरी

महंगाई की मार:सुलग रही विरोध की आग,कृषि उपज़ मंडी में किसान कांग्रेस का गुस्सा फूटा

सबसे पहले शेयर करें

नहीं थम रहा मंहगाई का विरोध न थम रही मंहगाई

जिला किसान कांग्रेस संगठन ने महंगाई के विरोध में किया आंदोलन तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

जिला डिंडोरी / शहपुरा किसान कांग्रेस संगठन ने आज शहपुरा की कृषि उपज मंडी में महंगाई के विरोध में तथा डीजल पेट्रोल के दामों के निरंतर वृद्धि के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया तथा तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला किसान कांग्रेस संगठन की जिला अध्यक्ष रेवा प्रसाद झारिया के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ कांग्रेसीयो की उपस्थिति में आज महंगाई के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन जो पूरे भारतवर्ष में हुआ उसके अंतर्गत जिला डिंडोरी इकाई ने शाहपुरा कृषि उपज मंडी में कार्यक्रम किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेवा प्रसाद ने कहा कि कांग्रेसी एक ऐसी विचारधारा का संगठन है जो हमेशा से किसानों ,मजदूरों ,आम आदमी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलता है, आज हमें देख कर बड़ा दुख महसूस हो रहा है कि जो किसान ट्रैक्टर से जुताई करता है उसके पास डीजल लेने के पैसे नहीं होते क्योंकि इस आसमान छूती महंगाई में आम आदमी के लिए डीजल पेट्रोल खरीदना असंभव हो गया है कृषि यंत्र जो डीजल से चलते हैं वह चलना मुश्किल हो गया इस लिए हमें इस महंगाई के विरुद्ध आवाज उठानी होगी तथा भाजपा के मुक्त प्रदेश का निर्माण करना होगा और हम तब तक संघर्ष करेंगे जब तक महंगाई समाप्त नहीं होती।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे-
अमित कछवाहा ,पृथ्वी झारिया, राजेंद्र गुप्ता ,महेंद्र झारिया, रघुनंदन पांडे, अमन पाठक, चिंतामन साहू, संजय दुबे, संजू रजक ,महेंद्र झारिया, नवीन चंदेल ,अजय शर्मा, दिनेश झारिया, मायाराम ,जय सिंह मरावी ,कमलेश झारिया, पप्पू एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *