कोरोना काल में निर्दई बेटे ने अपने मां को जंगल में छोड़ आया
फिर भी मां ने कहा बेटे के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं चाहिए
आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट
गोहपारू थाना अंतर्गत शकुन्ती गोंड पति वेशाखु गोंड उम्र 65 वर्ष निवासी खोहरी की बुर्जुग महिला पुरुषोत्तमदास के नाम के एक व्यक्ति को ग्राम भुरसी के जंगल मे मिली तो उसने पूछा यहां क्या कर रहे हो तो उसने बताया कि मेरा बेटा मुझे यह छोड़ गया है घर से बाहर निकाल दिया है ऐसा बताया तो पुरोसतमदास ग्राम कुकरौंद नाम के व्यक्ति ने उसकी सहायता के लिए डायल 100 को कॉल किया सुबह में करीब 9:58मिनट पर कॉल आया तब थाना मुंसी को बताया कोई महिला जंगल मे छोड़ गया है तो थाना मुंसी ने बोला मोके पर जो ओर पूछताश करो तब डायल 100 मोके पर पहुची ओर पूछा तो बताया है कि मुझे मेरे बेटे ने छोड़ दिया ह यहा पर तब डायल 100की सहायता से वापस उस महिला को अपने घर तक छोड़ा इस विशेष कार्य में थाना प्रभारी गोहपारू ज्योति सिकरवार एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा