लोकेशन:- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही
रिपोर्टर:- योगेन्द्र मणि वर्मा
बसों की बारात रैली निकालकर बस मालिकों ने प्रभारी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं होने पर 13 जुलाई से बसों का संचालन करेंगे बंद, 14 जुलाई को लेंगे जल समाधि
पेंड्रा-
डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बाद लंबे समय से यात्री बसों का किराया बढ़ाने की मांग कर रहे बस आपरेटरों ने बसों की बारात रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। बस मालिकों ने 40% यात्री किराया बढ़ाने, के फार्म और एम फार्म की दो माह की बाध्यता को समाप्त करने और ऑफ रोड बसों का टैक्स माफ करने की मांग की है। बस रैली गौरेला बस स्टैण्ड से निकलकर संजय चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां बस मालिकों ने प्रभारी कलेक्टर अपूर्व टोप्पो को ज्ञापन सौंपा।
नर्मदांचल बस मालिक संघ के जिलाध्यक्ष भरत सिंह राजपूत ने बताया कि छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बैनर तले जारी चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज 8 जुलाई को बसों की बारात रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा रहा है । बस रैली में जिले के सभी बस आपरेटर अपनी बसों और स्टाफ के साथ शामिल हुए ।
सहसचिव संदीप अग्रवाल ने बताया कि लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन यात्री किराया पुराने दर पर ही लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल व डीजल के साथ-साथ चेसिस, टॉयर व पॉट्स के सामानों में भी भारी वृद्धि हो गई है। ऐसे में बसों का संचालन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से यात्री किराया बढ़ाए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। इसी के विरोध में संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष भरत राजपूत ने बताया कि मांगे पूरी ना होने पर 13 जुलाई को पूरे प्रदेश की बसें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिये जाएंगे।
इसके बाद भी यदि मांगे नहीं मांगी गई तो 14 जुलाई को महादेव घाट में खारून नदी में प्रदेश के सभी बस आपरेटर जल समाधि ले लेंगे।
बस मालिकों की इस हड़ताल से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बस मालिकों का कहना है कि कोरोना काल में उन्हे बड़ी हानि उठानी पड़ी है। लॉक डाउन में खड़ी बसों का टैक्स माफ किया जाना चाहिए। इसके अलावा रोड में चलने वाली बसों पर 40 प्रतिशत यात्री किराया में इजाफा किया जाए, क्योंकि डीजल के दाम में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही वाहनों के निष्प्रयोग के दो माह की बाध्यता के नियम को भी समाप्त किया जाना चाहिये।
ज्ञापन सौंपन के दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भरत राजपूत,सचिव अजय राय, सहसचिव संदीप अग्रवाल, मुकेश जायसवाल, संजय गुप्ता, राहुल गुप्ता, मधुकांत तिमोथी , मो. अनस, सहित कई बस मालिक उपस्थित
थे।